प्रिंटिंग संचालक पर FIR, संचालक गिरफ्तार
कम्प्यूटर, प्रिंटर समेत प्रपत्र और 40 पुस्तकें हुई जब्त
आरा,17 फरवरी. छात्र संघ चुनाव में बिना अनुमति के कॉलेज का प्रपत्र छापने वाले शख्स को पुलिस ने बीती रात गिरफ्तार किया है. नवादा थाना के ब्लॉक रॉड स्थित अयोध्यापुरी निवासी लालजी सिंह के पुत्र प्रशांत सिंह को इस संदर्भ में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने प्रिंटिंग प्रेस संचालक के पास से कंप्यूटर और प्रिंटर जब्त किया है. इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने बताया कि इस संदर्भ में पकड़े गए शख्स पर केस भी दर्ज किया गया है. बिना विवि या कॉलेज की अनुमति के पुस्तकालय का प्रपत्र छापा जा रहा था जिसे चुनाव में उपयोग हेतु लाया जा सके.
पकड़े गए शख्स के पास से जैन कॉलेज, और VKSU लिखा हुआ 37 प्रपत्र मिला है. इसके अतिरिक्त 40 पीस पुस्तक निकालने सम्बन्धी प्रिंटिंग पंजी भी मिली है. बिना कॉलेज के अनुमति के इतनी संख्या में प्रपत्र और पुस्तक का मिलना गोलमाल का इशारा है या फिर सचमुच गोलमाल है! बहरहाल छात्र निकाय चुनाव है भाईया, मौका पहचानने वाले इसे हाथ से जाने देने का रिस्क नही लेते भले ही उनके पकड़े जाने का रिस्क क्यों न हो.
आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट