बाइकर्स गैंग पर पुलिस ने बोला धावा

पटना पुलिस के हत्थे चढ़े बाइकर्स गैंग के 9 सदस्य

चेन स्नैचिंग, ईव टीजिंग, चंदा, दंगा, रंगदारी और मारपीट समेत कई आरोप




हथियार, कारतूस और शराब भी बरामद

महिलाओं, छात्र-छात्राओं, व्यवसायियों, आम लोगों से लगातार मिल रही थी शिकायतें

पटना पुलिस ने सोमवार को राजधानी के शास्त्रीनगर इलाके से बाइकर्स गैंग के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो किसी साजिश के तहत वहां एकत्र हुए थे और अपराध की योजना बना रहे थे. दरअसल  कई माह से लगातार राजधानी के कई थाना क्षेत्रों, विशेष तौर पर शास्त्रीनगर से, SSP मनु महाराज को आम लोगों से शिकायतें मिल रही थी कि कई बाइकर्स गिरोहों ने आतंक फैला रखा है. ये दुकानदारों से रगंदारी,  अपराधी गिरोहों से सांठ-गांठ, स्नैचिंग, इव-टीजिंग, चंदा, दबंगई, मारपीट एवं दंगा जैसे घटनाओं से प्रसिद्धि पाने का प्रयास करते है.

जानकारी के मुताबिक ये गैंग बड़े स्कूल और कॉलेजों के बाहर मारपीट आदि करते हैं जिससे प्रत्येक वर्ग में आतंक का माहौल कायम हो रहा था. इसके बाद पुलिस ने बड़ी संख्या में ऐसे बाइकर्स को पकड़ा था. SSP ने इनपर स्थायी अंकुश लगाने के लिए व्यापक अभियान की योजना बनायी. इसके लिए SSP ने सिटी एसपी मध्य के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया, जिसमें कई पुलिस उपाधीक्षक, कई थानाध्यक्षों एवं विशिष्ट आसूचना ईकाई पटना के पदाधिकारीयो/कर्मियों को शामिल किया गया.

इसी दौरान पुलिस कप्तान को गुप्त सुचना मिली कि शास्त्रीनगर थानाक्षेत्र में शिवपुरी में पेट्रोल एवं माइन्स गैंग का सरगना सहित उसके गुर्गे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में जमा हुए हैं. इसके बाद विशेष टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुये शास्त्रीनगर के शिवपुरी गिरोह के सरगना श्यमाल कुमार पिता स्व सत्येन्द्र कुमार सहित कुल 9 बाइकर्स को गिरफ्त में लिया गया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 2 देशी पिस्टल, 5 मैगजिन और तीन जिंदा कारतूस, शराब, एक हुंडई कार और मोटर साईकिल बरामद की गई है.  इनके पास से बरामद मोबाइल्स में भी कई आपत्तिजनक समाग्रियों बरामद हुई हैं.

पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि इनलोगों ने कम उम्र के लड़कों पर अपना प्रभाव बनाने एवं क्षेत्र में वर्चस्व के लिये कई नामों से अपना गिरोह बनाया  है. पुलिस इनके बारे में पूरी जानकारी इकट्ठा कर रही है. SSP ने आगे भी इस अभियान को जारी रखने की बात कही है.

गिरफ्तार अपारिधयों के नाम-
1. श्याम कुमार पिता स्व सतेन्द्र कुमार सिंह, मुहल्ला शिवपुरी थाना शास्त्रीनगर, पटना
2. विश्वजीत कुमार सिंह पिता स्व राम प्रहलाद सिंह, रामनगर थाना टोली सकरा जिला मुजफ्फरपुर.
3. सोनू सिंह पिता जय कुमार सिंह, आनन्दपुरी रामानन्द अपार्टमेंट थाना श्री कृष्णापुरी जिला पटना.
4. मयंक उत्कर्ष पिता आशुतोष कुमार, आनन्दपुरी आरडी टावर ईस्ट नेहरू नगर थाना,पाटलीपुत्रा जिला पटना.
5. साकेत कुमार पिता रंजीत सिंह, रामचन्द्रपुर थाना पिपरियां, जिला लखीसराय.
6. प्रभाकर पिता राजेश कुमार, एसके पुरी पार्क के सामने थाना एसके पुरी पटना.
7. रोहित कुमार पिता नागेश्वर सिंह, सीडीए कॉलोनी रो नं 2 थाना शास्त्रीनगर पटना.
8. जय पटेल उर्फ प्रियांशु पिता संतोष कुमार पटेल, एजी कॉलोनी, गणेश नीयर एजी पार्क थाना शास्त्रीनगर पटना.
9. आयुष कुमार पिता विजय कुमार पाण्डे, कुम्हरार थाना अगमकुआं पटना.

Related Post