‘मास्टर-की’ से चुराते समय ही बाइक मालिक ने रंगे हाथों पकड़ा
2 मास्टर की बरामद
अपने रिश्तेदार के सह पर दे रहा चोरी को अंजाम
गड़हनी, 23 फ़रवरी. गड़हनी में बाइक चोरी का कांड घटने के नाम नही ले रहा है. पुलिस को चोर मिल नही रहे है एयर इधर शातिर घटना को अंजाम दे रहे हैं. 11 दिनों पहले भारी मात्रा में बाइक और उसके चोर के पकड़े जाने के बाद भी 18 फरवरी को पत्रकार संघ के संयोजक की गाड़ी को चोरों द्वारा उनके पोल्ट्री फार्म से गायब करना चोरों के हिम्मत को साफ दर्शाता है. लेकिन कहा जाता है कि 100 दिन का चोर एक दिन पकड़ा ही जाता है. चोरों के बढ़े हौसले ने बीच बाजार में खड़े गाड़ी पर हाथ डाला तो गुरुवार को चोरी की वारदात को अंजाम देते 20 वर्षीय चोर को बाइक मालिक ने रंगे हाथ धर दबोचा. चोर को सरेआम पकड़े जाने के बाद तहलका मच गया और लोग उसे देखने के लिए भीड़ कर बैठे तो कुछ चोरी की इन घटनाओ से गुस्साए चोर पर हाथ साफ करने पहुच गए.
पकड़ा गया बाइक चोर चरपोखरी थाना के गड़हनी बनास नदी पुल पर लगी मोटरसाइकिल में चाभी लगा कर उसे खोल रहा था कि बाईक चोर गिरोह के सदस्य को रंगे हाथ बाइक मालिक ने पकड़ लिया. चोर के पकड़े जाते ही बाजार बाजार में सनसनी तेजी से फैल गयी. सैकड़ो की संख्या में जनता चोर को देखने ऐसे जुटी जैसे भगवान के दर्शन के लिए जुटी हो. जुटी भीड़ ने चोर से उसके साथियों के बारे में पूछताछ किया लेकिन बाइक चोर ने अपनी जुबान नही खोली. स्थानीय लोग ने फिर चरपोखरी थाना को बुला कर के उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
बाइक चोर चरपोखरी थाना अंतर्गत बजेंन निवासी सिद्धनाथ यादव का पुत्र अशोक कुमार यादव (20) बताया जाता है. पुलिस को उसने बताया कि अरवल में रहने वाले उसके रिश्तेदार अनिल यादव के कहने पर उसने बाइक चोरी की. अनिल यादव ने कहा कि “तुम बाईक में चाभी लगा खोलकर इधर लाना, उसके बाद हम है”. बाइक चोर के पास बनाया हुआ दो मास्टर चाभी भी बरामद किया गया है जिससे वो गाड़ी के लॉक खोला करता था. वही थानाध्यक्ष ने बताया कि विशेष जानकारी व गैंग का पता लगाने के लिये आरोपी को से गहन पूछताछ की जा रही है.
गड़हनी से मुरली मनोहर जोशी की रिपोर्ट