बाइक चोर गिरोह के चार अपराधी गिरफ्तार

By pnc Oct 21, 2016
कंकड़बाग से चोरी हुए तीन बाइक बरामद 
ग्राहक खोजते गौरीचक पुलिस ने पकड़ा 
पटना के गौरीचक थाने की पुलिस ने मानसिहपुर में ग्राहक खोजते बाइक चोर गिरोह के चार चार शातिर चोरों को धर दबोचा. पुलिस ने इनके पास से तीन बाइक को बरामद किया है. बरामद बाइक तीन- चार दिनों पूर्व कंकड़बाग इलाके से चोरी किए  गए थे .पुलिस इनके गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है. पुलिस का मानना है कि राजधानी से बाइक चोरी कर ग्रामीण इलाके में लोगों को सस्ते दामों पर बेच दिया जाता है.
img-20161021-wa0068 unnamed-3

गौरीचक थानेदार संतोष कुमार ने बताया कि कंकड़बाग से चोरी हुई तीन बाइक को चोर गिरोह के सदस्य गौरीचक के मानसिंहपुर में बेचने के लिए ग्राहक खोज रहे थे. इसकी गुप्त सूचना मुखबिर के जरिए पुलिस को लगी तो पुलिस टीम ने वहां धावा बोल दिया. पकड़े  गए चोरों में सोनू कुमार (खेमनीचक ), गौरीचक के मुसनापर निवासी पंकज कुमार और रामकृपाल कुमार,उदयपुर निवासी उपेन्द्र दास शामिल हैं. इनके निशानदेही पर पुलिस ने एक हीरो होंडा और दो हीरो पैशन प्रो बाइक्स बरामद किया है.




By pnc

Related Post