आरा,4 मई. अगर आपको कोई काम बिजली से सम्बंधित करना है तो 9 बजे से पहले निपटा लें अन्यथा 3 घण्टे तक आपको बिजली के आभाव में इंतजार करना पड़ सकता है. आरा में मेंटेनेंस कार्य हेतु आज साढ़े तीन घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी उक्त बात की जानकारी विद्युत कार्यपालक अभियंता आरा द्वारा जारी की गई है. इस दौरान बिजली विभाग निर्वाद्ध विद्युत आपूर्ति के लिए 33 KV लाइन पूर्वी गुमटी एवं 33 KV लाइन धरहरा का मेंटेनेंस का कार्य करेगा. बिजली आज सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक बाधित रहेगी.
निम्लिखित विद्युत शक्ति उपकेंद्रो से निकलने वाली बिजली बाधित वाले क्षेत्र –
विद्युत शक्ति उपकेंद्र, पूर्वी गुमटी से निकलने वाला
11 KV गोपाली चौक फीडर के मिल रोड, नवादा, करमन टोला, महादेवा, हॉस्पिटल रोड, जेल रोड, प्रकासपुरी, शिवगंज, सपना सिनेमा एवं गोपाली चौक के आस पास के क्षेत्र
11 KV आनन्द नगर फीडर के जवाहर टोला, श्री टोला, पिरहिया रोड, आनन्द नगर एवं शिवपुर के आस पास के क्षेत्र
तथा
विद्युत शक्ति उपकेंद्र, धरहरा से निकलनेवाला
11 KV मारूति नगर फीडर के मारुति नगर, बलबतरा, सिंगही के आस पास के क्षेत्र
11 KV अबरपुल फीडर के
बेगमपुर, मिराचक, अबरपुल, भलुहीपुर, अहिरपुरवा, रोजा, कसाप टोला, नजीर गंज, मोती टोला, पासिखाना, दूध कटोरा, बलुवाहिया, धरहरा एवं धरहरा गांव जमीरा रोड, के आस पास के क्षेत्र
11 KV शीशमहल चौक फीडर के शीश महल चौक, चित्रटोली रोड, आम्रपाली मार्केट, नाला मोड़, सिंडिकेट, आरण्यदेवी, मीरगंज, गांगी आदि के आस पास के क्षेत्र
11 KV मोम फैक्ट्री के धनुपरा, रिलायंस पैट्रोल पम्प बाईपास रोड पटना, तथा ज्ञानपुर गांव
इन सभी जगहों में साढ़े तीन घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.
PNC