परिवार को बंधक बनाकर लाखों की डकैती

विरोध करने पर महिला का सिर फोड़ा

बिहटा। राजधानी पटना में दर्जनों की संख्या में बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर लाखों की डकैती की है. घटना के संबंध में पीड़िता कांति देवी ने बताया कि बीते सोमवार को देर रात में हथियारबंद अज्ञात अपराधियों ने एक महिला गृहिणी के परिवार को अपराधियों ने बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया। गृहिणी के पूरे परिवार को बंधक बनाने के बाद अपराधियों ने मकान के हर एक कमरे में सामान को बिखेर दिया और आभूषण, नकदी व अन्य कीमती सामान बटोर कर फरार हो गए.




रात 12 से 01 बजे तक गृहिणी के परिवार को बंधक बनाने के बाद डकैती की पूरी वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद अपराधियों ने डकैती कर आराम से फरार हो गए. 1 घंटे तक डकैतों ने तांडव मचा कर डकैती की है, लेकिन पुलिस की गश्ती कहीं नहीं देखी गई, जिससे स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी देखने को मिली है. देर रात में पुलिस को वारदात की सूचना दी गई तो पुलिस ने मौके पर पहुंच पीड़ितों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश किस वाहन में बैठकर पीड़िता गृहिणी के घर पहुंचे थे अब तक इसकी भी जानकारी पुलिस के हाथ नहीं लग सकी है।

एक दर्जन हथियारबंद अज्ञात अपराधी पीड़िता गृहिणी के घर पहुंचे थे जिन्होंने डकैती की इस पूरी वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान घर पर मौजूद महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार भी किया गया और छोटे बच्चे को मारने की धमकी देकर तिजोरी और अलमारी की चाबी प्राप्त की गई. जिस वक्त डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया उस वक्त पीड़िता कांति देवी के दो पुत्र एवं उनकी पुत्रवधू एवं डेढ़ वर्षीय पोता घर पर मौजूद था. सूचना मिलते ही पटना से स्क्वायड टीम घटनास्थल पहुंचकर पूरे घटनास्थल से लेकर 1 किलोमीटर तक रेकी की, फिर भी कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी.

बिहटा थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि डकैती की वारदात बिहटा थाना अंतर्गत कन्हौली में कांति देवी के मकान में घटित हुई है, अज्ञात अपराधियों ने इस पूरी डकैती की वारदात को अंजाम दिया. बदमाश हथियारों से लैस होकर पीड़ित के घर में घुसे और परिवार के सदस्यों को बंधक बना लिया, जिसमें एक डेढ़ साल की मासूम भी शामिल है. इसके बाद बदमाशों ने हथौड़े और डंडों से व्यापारी के पूरे परिवार के साथ मारपीट कर एक महिला कांति देवी को घायल कर दिया.

पुलिस का कहना है कि आसपास फुटेज को भी खंगाला जा रहा है ताकि अपराधी की पहचान हो सके. प्राथमिकी दर्ज कर पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है. दावा है कि जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.

अजीत

By dnv md

Related Post