बिहटा के व्यवसायी की हत्या के बाद शहर में बवाल
भीड़ ने पुलिस को खदेड़ा, थाना को घेरा
बिहटा थाना की जीप सहित कई वाहनों को किया क्षतिग्रस्त, बाजार बंद
शुक्रवार की शाम पटना के बिहटा में अपराधियों ने एक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए. पॉश इलाके में सरेशाम हथियार बंद अपराधियों ने निर्भय सिंह की हत्या गोली मारकर उनके ही सिनेमा हॉल के गेट पर कर दी. अपराधियों ने भीड़ भाड़ वाले प्रमुख इलाके में उनके सिर में गोली मारी. उनकी मौत की खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई.
घटना के बाद त्वरित कारवाई करने जैसे ही पुलिस पंहुची आक्रोशित लोगों ने पथराव करते हुए पुलिस को खदेड़ दिया. वही बिहटा थाने के वाहन सहित कई निजी वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. हत्या के विरोध में देखते ही देखते पूरा बाजार बंद हो गया. हजारों लोग सड़कों पर उतरे गए. पुलिस सूचना के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, सिनेमा हॉल के मालिक निर्भय सिंह शाम करीब पांच बजे सिनेमा हॉल के गेट पर खड़े थे. तभी तीन अपराधी पैदल पहुंचे और निर्भय सिंह पर फायर झोंक दिया. गोली मारने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए मौका-ए-वारदात से थोड़ी दूर पर स्थित किरासन तेल डिपो पर पंहुच पहले से लगे बाइक से फरार हो गये. गोली लगने के बाद लोगों ने आनन-फानन में घायल सिनेमा हॉल मालिक को इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उनकी मौत हो गई. मौत की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और लोग आक्रोशित हो गए.
File Pic
परिजनों की अपील के बाद शांत हुआ शहर
ताजा जानकारी के मुताबिक परिजनों की अपील के बाद लोग अपने -अपने घरों को लौट गये हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौप दिया है. परिजन और व्यव्साई संघ ने अपराधियो की जल्द गिरफ्तारी और शहर में बिगड़ी कानून-व्यवस्था में सुधार की मांग की है. मौके पर पंहुचे पटना सिटी एसपी रविंद्र कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना स्थल से दो पिस्टल का खोखा बरामद किया गया है. बहुत जल्द आरोपितों की गिरफ्तारी होगी.
इधर बेटे की मौत की खबर सुनते ही पिता की तबीयत बिगड़ गई है.
बिहटा से रविशंकर सिंह