सर्वाधिक प्रदूषित शहरों की लिस्ट में पहले स्थान पर बिहार का कटिहार




सर्वाधिक प्रदूषित भारतीय शहरों की लिस्ट में पहले स्थान पर बिहार का कटिहार
163 भारतीय शहरों में सबसे अधिक प्रदूषित शहर बिहार में
दूसरे नम्बर पर है दिल्ली

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद का है क्षेत्र

देश के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों की लिस्ट जारी हो गई। आंकड़ों से पता चलता है कि दिल्ली का एक्यूआई 354, नोएडा का 328 और गाजियाबाद का 304 है. प्रदूषित शहरों का जो आंकड़ा निकलकर सामने आया है वह भारत के लिए वेक-अप काल की तरह है. साल 2022 में भारत का वायु प्रदूषण स्तर बदतर हो गया.


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत के 163 शहरों में बिहार के कटिहार का सबसे अधिक 360 है. जारी आंकड़ों के अनुसार, बिहार का बेगूसराय, हरियाणा का बल्लभगढ़, फरीदाबाद, कैथल और गुरुग्राम व मध्यप्रदेश का ग्वालियर सबसे अधिक प्रदूषित शहर है.
इन्डियन एग्रीकल्चर इंस्टिट्यूट की रिपोर्ट में बताया गया कि बुधवार को पंजाब में 3,634 खेतों में आग लगी. यह इस साल की सबसे अधिक आग लगने की घटना है. सीपीसीबी की ओर से जारी लिस्ट के अनुसार, कटिहार के बाद दिल्ली सबसे अधिक प्रदूषित भारतीय शहर है. यहां का एक्यूआई 354 है. इस डाटा के साथ ही यह संदेश भी दिया गया है कि इन भारतीय शहरों में पर्यावरण सुधार के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत है.

PNCDESK

By pnc

Related Post