नाइजीरिया देश पर नव्या का तार्किक क्षमता और बोलने की शैली पर मिला इनाम
देशभर के बच्चों ने परिचर्चा और डिबेट में भाग लिया
बिहार के गोपालगंज की रहने वाली है नव्या
ग्वालियर में आयोजित ‘आईटीएम ग्लोबल एमयूएन’ में नव्या दीपश्री को ‘यूएन वूमन’ विषय पर स्पेशल मेंशन अवार्ड दिया गया. मॉडल यूनाइटेड नेशन्स (एमयूएन) प्रतियोगिता 6 से 8 जुलाई को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आयोजित किया गया था. जिसमें देशभर के बच्चों ने परिचर्चा और डिबेट में भाग लिया. इसके पहले हैदराबाद और तेलंगाना के स्तर पर आयोजित एमयूएन में नव्या टॉप पर रही थी. नव्या को नाइजीरिया देश आवंटित किया गया था. जिसमें उसके रिसर्च, तार्किक क्षमता और बोलने की शैली की ज्यूरी ने काफी सराहना की.
आईएएस सविता प्रधान ने नव्या को अवार्ड के रूप में शील्ड, चेक और सर्टिफिकेट प्रदान किया. नव्या हैदराबाद के प्रतिष्ठित बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा है. मूल रूप से नव्या बिहार के गोपालगंज की रहने वाली है.नव्या का कहना है कि ऐसे आयोजन एक प्रतिभागी के लिए कठिन होता है पर जब हम ईमादारी से प्रयास करते हैं तो हमें सफलता जरूर मिलती है.
PNCDESK