एक रजत पदक समेत 9 कांस्य पदक जीत लहराया बिहार का परचम
बिहार के सभी खिलाड़ियों में मेडल लाने की है क्षमता
पटना लौटने पर किया गया भव्य स्वागत
दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में चल रहे सेकंड एआइकेफ़ नेशनल कराटे कप 2022 में कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार के जनरल सेक्रेटरी भोला थापा के नेतृत्व में हिस्सा लेने गए कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार के खिलाड़ियों ने अपना जबरदस्त परफॉर्मेंस दिखाया. जिसमें अनिकेत राज के द्वारा एक रजत पदक तो वही सूरज कुमार शर्मा, विशाल, आकाश कुमार,शिवा कुमार ,दिवेश कुमार ,सिद्धांत कुमार, श्रेयांश भारती एवं महिला खिलाड़ियों में अंबिका राणा एवं अंशु ने कांस्य पदक जीतकर बिहार का नाम रोशन किया है .
भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू जी ने कहा कि खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस जबरदस्त रहा, जिसमें बिहार को एक रजत पदक समेत 9 कांस्य पदक मिला है . उन्होंने कहा कि देश के लगभग सभी राज्यों से एक से बढ़कर एक दिग्गज खिलाड़ियों ने इस खेल में हिस्सा लिया था और वैसे खिलाड़ियों को परास्त करते हुए बिहार के खिलाड़ियों ने अपना जलवा बिखेरा है यह बिहार के लिए गर्व की बात है. भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करती है.
सतीश राजू ने कहा की बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं है समय समय पर बिहार के खिलाड़ी मेडल जीत कर इस बात को साबित करते रहते है बस जरूरत है की खिलाड़ियों को अपने खेल को निखारने की उचित सुविधा मिल सके . बिहार कराटे संघ के महासचिव सह भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भोला थापा ने कहा कि बिहार के सभी खिलाड़ियों में मेडल लाने की क्षमता है सरकार को इसमें पहल करने की जरूरत है.