कोल्ड आइलैंड बना बिहार

By dnv md Jan 16, 2024 #Bihar weather #Cold day #Fog

लगातार चौथे दिन कोल्ड-डे, अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान बढ़ने की संभावना

साइबेरिया से आ रही बर्फीली हवाओं के चलते नहीं हो रही ठंड में कमी




भीषण शीतलहरी और सीवियर कोल्ड डे की चपेट में पूरा बिहार थरथराया

पटना में फतुहा व धनरूआ में 6.1°C तक गिरा पारा

पटना.अजीत।। पटना में लगातार चौथे दिन सोमवार को भी कोल्ड-डे की स्थिति रही. सुबह घने कोहरे के बाद दिन में थोड़ी देर के लिए हल्की धूप निकली. लेकिन दिन भर पछुआ हवा व कम तापमान के कारण लोगों को कनकनी महसूस हुई. साइबेरिया से आ रही ठंडी बर्फीली हवाओं ने बिहार को कोल्ड आइलैंड में तब्दील कर दिया है. कश्मीर घाटी व हिमाचल में भारी भारी बर्फबारी हो रही है. 5 से 7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बर्फीली पछुआ हवा चल रही है. इससे शीतलहर की यह स्थिति हुई है.

मौसम सेवा केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को जिले के धनरूआ, फतुहा और संपतचक में न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो जिले में इस सीजन का सबसे कम तापमान है. वहीं, पटना एयरपोर्ट पर शहर का न्यूनतम तापमान 7.5 और अधिकतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस मापा गया. बिहार में शीतलहर का कहर चल रहा है. ऐसे मौसम को देखते हुए कई जिलों को अलर्ट पर रखा गया है. कोल्ड वेव चलने से हार्ट अटैक और ब्रेन हेमरेज के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिससे अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ रही है. मौसम विभाग लोगों को ठंड से बचने और लगातार सतर्क रहने के लिए सचेत कर रहा है. बिहार का गया भागलपुर सबौर बांका औरंगाबाद आदि इलाका में. तापमान काफी नीचे चला गया है. वहीं बिहार के 17 जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे है. ठंड का आलम यह है कि पिछले तीन चार दिनों से अधिकतर जिलों में धूप तक नहीं निकली है. यही वजह है की मौसम विभाग ने कई जिलों में कोल्ड डे और अन्य जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है. उत्तर प्रदेश से सटे राज्य के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है. भागलपुर और बांका समेत आसपास के जिलों में गलन वाली ठंड का अहसास लोगों को हो रहा है. भागलपुर के सबौर का पारा गिरकर 5 डिग्री तक पहुंच गया है. सीमांचल भी कनकनी वाली ठंड को झेल रहा है. पिछले एक सप्ताह से पूरा जिला शीतलहर की चपेट में है. कुहासे ने परेशानी और बढ़ा रखी है. सुबह पारा 8 डिग्री पर पहुंच गया. तापमान गिरने से शीतलहर का कहर बढ़ गया है. कनकनी वाली ठंड लोगों को परेशान कर रही है. पछिया हवा ने लोगों को थरथराने पर विवश कर दिया है. उत्तर बिहार में भी ठंड की मार से लोग बेहाल हैं. मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है. समस्तीपुर जिला घने कोहरे के आगोश में है. सुबह में कोहरे के कारण सड़कों पर वाहनों को आवाजाही में परेशानी हो रही है. विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम है. वही मौसम विभाग में 17 से कई जिलों में बारिश की संभावना भी जताई है.

बिहार में अभी मौसम का सबसे ठंडा समय चल रहा है. इस भीषण शीतलहरी सीवियर कोल्ड डे और कड़ाके की ठंड के बीच लोगों को अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखना चाहिए, ऐसा मौसम विभाग लगातार लोगों को सचेत भी कर रहा है. ऐसे में डॉक्टरों का कहना है कि थोड़ा सा ध्यान रखेंगे तो आप इस मौसम में बिल्कुल बचकर रह पाएंगे और किसी बीमारी की चपेट में नहीं आएंगे.

डॉक्टर की सुनिए

कोल्ड डे को देखते हुए एम्स पटना के हृदय रोग विभागाध्यक्ष और एक्सपर्ट डॉ. संजीव कहते हैं- “कोल्ड स्ट्रोक का मौसम है, इसलिए शरीर को बाहरी तापमान में अचानक परिवर्तन झेलने के लिए विवश नहीं करना चाहिए. जैसे बिल्कुल बंद में हैं तो थोड़ा सामान्य होते हुए बाहर जाएं.मतलब, अचानक बाहर मत जाएं. बाहर निकलना है तो गर्म कपड़ा ठीक से पहनें. कान सर और गला ढंक कर रखें , पूरा गर्म कपड़ा कभी भी एक बार में नहीं उतारें.सुबह उठते ही या गर्म कपड़ा तुरंत उतारकर नहाने न जाएं. पहले से बीपी है तो दवा लेते रहें नहीं है तो भी आसामान्य लगने पर जांच कराते रहें. कई बार जाड़ा में बीपी की दवा की मात्रा बढ़ जाती है, इसलिए इसे नजरअंदाज नहीं करें.डायबिटीज रोगी या 60+ वाले लोग एक्सपोजर से विशेष तौर पर बचें .”

कोहरे से 16 विमान रद्द, 26 उड़ानों में देरी

घने कोहरे के कारण पटना आने वाली नौ और यहां से जाने वाली सात फ्लाइटें रद्द रहीं. पटना एयरपोर्ट पर पहली लैंडिंग सुबह 11:22 बजे हुई और पहली फ्लाइट दोपहर 12:06 बजे गयी. चार घंटे से अधिक तक देरी से विमान आये और गये. सबसे अधिक देरी से एयर इंडिया की फ्लाइट मुंबई से आयी. दोपहर के 1:20 की जगह वह शाम 5:21 में आया. वहीं, यहां से इंडिगो की फ्लाइट दिल्ली के लिए सबसे देरी से उड़ान भरी.

अजीत

By dnv md

Related Post