पटना समेत बिहार के 68 नगर निकायों में आज दूसरे फेज की वोटिंग हुई. राज्य के 23 जिलों के 68 नगर पालिकाओं के 17 नगर निगम, 2 नगर परिषद और 49 नगर पंचायत में कुल 57.17% मतदान रिकॉर्ड किया गया.
राज्य निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद ने दूसरे फेज के चुनाव के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सबसे अधिक 68.39% वोटिंग खगड़िया में हुई है जबकि सबसे कम 37.17% वोटिंग पटना में हुई है. दूसरे फेज में कुल 1665 पदों के लिए 11127 उम्मीदवार मैदान में थे जिनके भाग्य का फैसला 30 दिसंबर को होगा.
1665 पदों में वार्ड पार्षद पद 1529, उप मुख्य पार्षद पद 68, मुख्य पार्षद पद हेतु 68, पद निर्धारित है. इस चरण में निर्वाचन लड़ने वालों की अभ्यर्थियों की कुल संख्या 11127. जिसमे 5154 पुरुष अभ्यर्थी.5973 महिला अभ्यर्थी. वहीं बताया कि द्वितीय चरण के चुनाव में 7895 पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी और 27148 पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई. चुनाव के दौरान 2 लीटर शराब किया गया जबकि 643 व्यक्तियों के विरुद्ध निरोधत्मक करवाई की गई है और 186 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.
दीपक प्रसाद ने कहा कि गया, भोजपुर, सारण, पूर्णिया और अररिया में एक -एक जगह प्रत्याशी की मौत के कारण चुनाव रद्द करना पड़ा.
देखिए कहां कितनी वोटिंग हुई
pncb