हंगामा जारी है और काम ठप

By Amit Verma Mar 2, 2017

मस्तान के इस्तीफे की मांग पर अड़ी है बीजेपी

सदन के भीतर और बाहर हंगामा

विधानसभा में वेल में बैठे बीजेपी विधायक

बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का एक और दिन हंगामे की भेंट चढ़ गया. गुरुवार को बीजेपी के सदस्य विधानसभा के वेल में जाकर बैठ गए और मस्तान की कैबिनेट से बर्खास्तगी की मांग करने लगे. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत तमाम सदस्य भी सदन में मौजूद थे.




बता दें कि बीजेपी बिहार कैबिनेट से मंत्री जलील मस्तान की बर्खास्तगी की मांग कर रही है. कुछ दिन पहले मस्तान के PM मोदी पर दिए बयान को लेकर बीजेपी नाराज है और इसलिए बिहार कैबिनेट से मस्तान को हटाने की मांग कर रही है. मस्तान के बयान पर प्रदेश कांग्रेस, राजद और मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्रियों ने भी खेद जताया है. मस्तान खुद इसके लिए SORRY बोल चुके हैं लेकिन बीजेपी ने कहा है कि उन्हें मस्तान की बर्खास्तगी से कम पर कोई बात नहीं करनी है. औऱ जब तक बर्खास्तगी नहीं होगी, वे सदन नहीं चलने देंगे.

गुरुवार को NDA नेताओं ने इसे लेकर राजभवन तक मार्च भी किया और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है. इधर प्रदेश कमिटी की बैठक के बाद कांग्रेस ने दो टूक कह दिया कि मंत्रिमंडल से मस्तान को नहीं हटाया जाएगा. आज उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मस्तान की गिरफ्तारी की मांग करने वाली बीजेपी पर भी निशाना साधा. तेजस्वी ने कहा कि पहले बीजेपी को अपने नेताओं के बयान पर सफाई देनी चाहिए. तेजस्वी ने केन्द्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. तेजस्वी यादव ने केन्द्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह के इस्तीफे की मांग की.

 

क्या कहा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने-

फोटो-वीडियो- साभार

Related Post