‘सोने’ के मामले में टॉपर

बिहार एक बार फिर नंबर वन साबित हुआ है. इस बार बिहार को नंबर वन का तमगा मिला है नेशनल मिनरल इन्वेंटरी डाटा से. प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो की रिपोर्ट के मुताबिक गोल्ड ओर (Gold Ore)या यूं कहें कि कच्चा सोना का भंडार देश मेंं सबसे ज्यादा बिहार में हैै.

बिहार में देश के कुल स्वर्ण भंडार का 44 फ़ीसदी है तो दूसरे नंबर पर राजस्थान है जहां 25% स्वर्ण भंडार है. 1 अप्रैल 2015 तक के आंकड़ों के मुताबिक भारत में सोने का कुल भंडार करीब 501.83 मिलियन टन है.

pncb

By dnv md

Related Post