बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से पांच- झंझारपुर, मधेपुरा, सुपौल, अररिया और खगड़िया क्षेत्रों में तीसरे चरण में 60 प्रतिशत वोटिंग हुई है. इस चरण में दिग्गज समाजवादी नेता शरद यादव, रंजीत रंजन, पप्पू यादव, मुकेश सहनी, सरफराज आलम और महबूब अली कैसर सहित 82 उम्मीदवारों के राजनीतिक किस्मत का फैसला इवीएम में कैद हो गया है. झंझारपुर में जहां 17 प्रत्याशी हैं, वहीं सुपौल में 20, मधेपुरा में 13, अररिया में 12 और खगड़िया में 20 प्रत्याशी सहित कुल 82 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
कहां कितनी हुई वोटिंग-
झंझारपुर 56.92%
मधेपुरा 59.12%
सुपौल 62.80%
अररिया 62.34%
खगड़िया 58.83%
अगले चरण में 29 अप्रैल को दरभंगा, समस्तीपुर, मुंगेर, उजियारपुर और बेगूसराय में मतदान होगा. चौथे फेज में अब्दुल बारी सिद्दीकी, नित्यानंद राय, उपेन्द्र कुशवाहा, कन्हैया, गिरिराज सिंह, ललन सिंह और अशोक राम समेत कई दिग्गज मैदान में हैं.
राजेश तिवारी