TET 2017 – संशोधित उत्तर कुंजी समिति के वेबसाइट पर

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति टीईटी पात्रता परीक्षा 2017 का सेटवार विषय –विशेषज्ञों द्वारा तैयार किए गए प्रथम-पत्र एवं द्वितीय-पत्र का संशोधित उत्तर कुंजी (Revised Answer Key) समिति के वेबसाईट पर शुक्रवार 29 दिसम्बर से अपलोड कर दिया गया है. समिति के वेबसाईट पर अपलोड किए गए टीईटी पात्रता के संशोधित उत्तर कुंजी (Revised Answer Key) के संबंध में यदि किसी अभ्यर्थी को कोई आपत्ति है तो वे दिनांक 30-12-2017 से 06-01-2018 तक वेबसाईट www.bsebonlion.net पर लिंक Register objection regarding Revised Answer key पर जाकर अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते है. निर्धारित तिथि के बाद किसी भी आपत्ति पर समिति कोई विचार नहीं करेंगा.




बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर का कहना है कि समिति आपत्तियों की जांच पेपर -1 में कुल 26 विषय-विशेषज्ञों तथा पेपर-2 में कुल 40 विषय-विशेषज्ञों से कराई जाएगी. आपको बता दे कि टीईटी पात्रता परीक्षा-2017 का का प्रश्न पत्र राज्य शिक्षा शोध एंव प्रशिक्षण परिषद पटना द्वारा सेट किया गया था.

 

राजेश कुमार

By Nikhil

Related Post