TET अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी

By Amit Verma Apr 15, 2017

TET अभ्यर्थियों के अच्छी खबर है. दरअसल प्रशिक्षित होने के बाद भी उम्रसीमा के कारण अप्लाई नहीं कर पा रहे अभ्यर्थियों को केन्द्रीय TET की तरह उम्रसीमा में 10 साल की छूट मिलेगी. इसके साथ ही बिहार TET को लेकर अभ्यर्थियों के कई और संशय को BSEB ने दूर कर दिया है.

BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि विभागीय दिशा-निर्देश के बाद द्वितीय प्रारम्भिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2017 के लिए जारी guideline में निम्न संशोधन किया गया है:-




  1. TET में सम्मिलित होने के लिए बेसिक ग्रेड के अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं स्नातक ग्रेड के अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होगी और अधिकतम आयुसीमा वही होगी जो राज्य सरकार के द्वारा विहित किया गया है. दिव्यांग उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र सीमा में 10 वर्ष की छूट दी जायेगी. साथ ही, प्रशिक्षित उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र सीमा में 10 वर्ष की छूट दी जायेगी.

2. इंटरमीडिएट के उपरांत प्रारम्भिक शिक्षा शास्त्र में द्विवर्षीय प्रशिक्षण (जिस नाम से भी जाना जाता हो) अथवा 4 वर्षीय प्रारम्भिक शिक्षा शास्त्र (बी.एल.एड.) प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी एवं स्नातक के उपरांत द्विवर्षीय प्रशिक्षण (बी. एड.) प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों में से जो अभ्यर्थी प्रशिक्षण के अंतिम वर्ष में होंगे, वे भी आवेदन दे सकेंगे.

इस सम्बन्ध में समिति द्वारा संशोधन के साथ विज्ञप्ति का प्रकाशन किया जायेगा.

TO APPLY FOR TET CLICK HERE-

TET में आवेदन के लिए यहां क्लिक करें

Related Post