जल्द जारी होगा छठे चरण का नया शेड्यूल

बिहार में वर्ष 2019 में छठे चरण के तहत माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया शुरू हुई थी. इस वर्ष फरवरी महीने की 18 तारीख तक नियोजन पत्र देने के साथ ही यह प्रक्रिया खत्म होने वाली थी. लेकिन इसके ठीक पहले पटना हाईकोर्ट ने एक आदेश जारी किया जिसमें यह कहा गया कि छठे चरण में वैसे STET 2011 पास अभ्यर्थियों को आवेदन का मौका मिलना चाहिए जिन लोगों ने 26 सितंबर 2019 तक बैचलर इन एजुकेशन की डिग्री प्राप्त कर ली है.

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने पटना नाउ को बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के अनुरूप शिक्षा विभाग ने ऐसे अभ्यर्थियों को मौका देने का फैसला किया है जो 26 सितंबर 2019 तक b.ed डिग्री ले चुके हैं और जो 2011 में STET क्वालीफाइड हैं. उन्होंने बताया कि ऐसे अभ्यर्थियों की संख्या लगभग 300 या इससे कम हो सकती है, इन्हें आवेदन का मौका दिया जाएगा और इसके लिए शेड्यूल एक-दो दिन में जारी हो जाएगा.




सातवें चरण का इंतजार बढ़ा

क्या होगा असर!

पटना हाई कोर्ट के आदेश के अनुरूप अब शिक्षा विभाग छठे चरण के माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन में उपरोक्त अंकित अभ्यर्थियों को आवेदन का मौका देगा. इसके लिए शेड्यूल जारी होगा और जाहिर तौर पर इसमें कम से कम 2 महीने का वक्त और लग सकता है. ऐसे में जिन हजारों अभ्यर्थियों को सातवें चरण के तहत बहाली का इंतजार है उन्हें अब और इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि जब तक छठा चरण पूरा नहीं होगा तब तक सातवें चरण की बहाली की घोषणा सरकार नहीं कर सकती.

प्रारंभिक शिक्षकों को ट्रांसफर की प्रक्रिया पर काम जारी

बता दें कि शिक्षा विभाग प्राथमिक शिक्षकों के छठे चरण की बहाली की प्रक्रिया लगभग पूरी कर चुका है. विशेष चरण में चयनित प्रारंभिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र भी दिया जा चुका है. लेकिन जब तक माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षकों के छठे चरण की बहाली प्रक्रिया पूरी नहीं होगी तब तक माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षकों के सातवें चरण की वैकेंसी जारी नहीं होगी. इन सबके बीच शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने पटना नाउ को यह भी जानकारी दी है कि प्रारंभिक शिक्षकों के ट्रांसफर के लिए सॉफ्टवेयर तैयार हो गया है और जल्द ही इस सॉफ्टवेयर का प्रजेंटेशन होगा जिसके बाद ट्रांसफर की प्रक्रिया अगले महीने शुरू हो सकती है.

pncb

By dnv md

Related Post