patnanow ने प्रमुखता से दिखाई थी आयोग की लापरवाही
सस्पेंसन और अरेस्टिंग के बावजूद आयोग की वेबसाइट पर विराजमान थे ‘सचिव परमेश्वर राम’
patnanow की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है. सस्पेंड होने और जेल में होने के बावजूद BSSC की वेबसाइट पर बतौर सचिव विराजमान परमेश्वर राम का कब्जा आखिरकार बिहार कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से हट गया है. patnanow ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था और इसके बाद ये चर्चा भी जोरों पर थी कि आखिर इतने हंगामे, बदनामी, निलंबन और गिरफ्तारी के बाद भी वेबसाइट से सचिव के रुप में परमेश्वर राम का नाम क्यों नहीं हटाया गया.
खैर patnanow पर खबर देखने के बाद आयोग की आंखें खुली और उनका नाम अब हटा दिया गया है.आप देख सकते हैं तस्वीर में सचिव के जगह पर फिलहाल खाली लाइन दिख रही है. क्योंकि सरकार ने अभी तक किसी अऩ्य पदाधिकारी की नियुक्ति नहीं की है. हालांकि कामकाज प्रभावित होने का हवाला देकर बिहार कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष सुधीर कुमार ने सरकार को लिखा है कि जल्द से जल्द सचिव के पद पर नियुक्ति की जाए.
patnanow पर प्रकाशित खबर पर आप भी डालिए एक नजर-