बिहार राज्य फिल्म विकास एवं वित्त निगम लिमिटेड (कला संस्कृति विभाग) द्वारा बिहार शॉर्ट एवं डॉक्यूमेंट्री फिल्म महोत्सव 2016 का आगाज पटना में हुआ .बिहार राज्य फिल्म विकास एवं वित्त निगम बिहार में डॉक्यूमेंट्री फिल्म के विकास के लिए कई महत्वाकांक्षी आयोजन कर रही है.आज से तीन दिवसीय कार्यक्रम का आगाज हुआ है . इस मौके पर निदेशक गंगा कुमार ने बताया कि आगामी 15 नवंबर से 20 नवंबर 2016 को रीजनल डॉक्यूमेंट्री फिल्म महोत्सव फेस्ट का आयोजन किया जाएगा. इसमें छह भाषा की डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शित की जाएगी. इसके अलावा नौ से 16 दिसंबर 2016 को पटना डॉक्यूमेंट्री फिल्म महोत्सव फेस्ट और 14 जनवरी से 16 जनवरी 2017 तक चिल्ड्रन डॉक्यूमेंट्री फिल्म महोत्सव फेस्ट का आयोजन भी किया जाएगा .इस फेस्ट में एक्टर सौरभ शुक्ला , विनित कुमार, डॉक्यूमेंट्री फिल्म महोत्सव समीक्षक आरएन दास, विनोद अनुपम के साथ कई दिग्गज अभिनेता और निर्माता शिरकत कर रहे हैं.
ये फ़िल्में होंगी प्रदर्शित
14 सितंबर
प्रथमसत्र 11:00से 1:30 सौरभ शुक्ला निर्देशित शॉर्ट फिल्म लेट मी ट्वीस्ट
2:30बजे 4:30 -देवाशीष मखीजा निर्देशित मनोज वाजपेयी अभिनीत शॉर्ट फिल्म तांडव
नीरजा भनोट की वृत चित्र
प्रवीण कुमार निर्देशित वृत चित्र कौन लगेया रित
तृतीयसत्र 5:00से 7:00 डेविड ब्रेअशेर्स, ग्रेग मक्गिलिवरे,स्टीफेन जुड़सों निर्देशित एवरेस्ट,
एडवर्ड बजलगेट निर्देशित पाब्लो पिकासो
15सितंबर
प्रथमसत्र 11:00से 1:00 -वृत चित्र विक्रमशिला
गौतम घोष निर्देशित वृत चित्र बिस्मिल्लाह खान
सत्र 2:30से 4:30 -हिन्दी सिनेमा गीतों पर वृत चित्र सुरों का कारवां
वृत चित्र अमृता शेरगिल
मनोज मौर्य निर्देशित नवाजुद्दीन सिद्दीकी अभिनीत शॉर्ट फिल्म रिसाइकिल माइंड
तृतीयसत्र चार्लीचैप्लिन
16सितंबर
प्रथमसत्र 11:00से 11:50 -लाइफ ऑफ गुरु गोविंद सिंह
गिरीश रंजन निर्देशित विरासत
वृत चित्र नालंदा
मानव भिंडर निर्देशित परिणीति चोपड़ा अभिनीत शॉर्ट फिल्म डोर
सत्र 2:00से4:30 प्रकाश झा निर्देशित वृत चित्र सोनल
समापन 04:00 से 05:00तक
सुदीपा घोष और जीतेंद्र चौरसिया की सांस्कृतिक प्रस्तुति 05:15 से 06:00तक