बड़ी खबर: बिहार में सभी स्कूल बंद

कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार ने एक बार फिर स्कूलों पर ब्रेक लगा दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के बाद क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ने बिहार के सभी स्कूलों को 11 अप्रैल तक बंद करने का फैसला किया है. स्कूलों के साथ सभी शैक्षणिक संस्थान भी 11 अप्रैल तक बंद रहेंगे.

शिक्षा विभाग ने इस बात की पुष्टि की है. गृह विभाग की ओर से इस बारे में जारी गाइडलाइंस में स्पष्ट किया गया है कि 5 अप्रैल से 11 अप्रैल तक 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल कॉलेज और कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे. जिन स्कूल और कॉलेजों में पूर्व निर्धारित परीक्षा चल रही है वह इसे प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जारी रख सकते हैं. 30 अप्रैल तक सार्वजनिक आयोजनों के लिए भी कुछ प्रतिबंध लागू किए गए हैं जिनमें श्राद्ध के लिए अधिकतम 50 व्यक्ति और शादी विवाह के लिए अधिकतम 250 व्यक्तियों की सीमा तय की गई है. सरकारी कार्यालयों में आमलोगों का प्रवेश बंद रहेगा.




pncb

By dnv md

Related Post