आज है बिहार रेजिमेंट सेंटर की 75 वीं वर्षगांठ

By pnc Nov 19, 2016

भारतीय सेना के अध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह का दानापुर में स्वागत 

जनरल को गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया जवानों ने 




मोटरसाइकिल परेड , कलर प्रजेंटेशन व मिलन परेड में  लिया भाग

बिहार रेजिमेंट सेंटर की 75 वीं वर्षगांठ पर आयोजित हीरक जयंती समारोह में भाग लेने भारतीय सेना के अध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह सुहाग दानापुर सैन्य छावनी पहुंचे.जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डे से सेनाध्यक्ष सीधे दानापुर सैन्य छावनी पहुंचे, जहां उन्हें रेजिमेंट के परेड मैदान में जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.सेनाध्यक्ष ने ड्रील मैदान में हीरक जयंती समारोह पर आयोजित मोटरसाइकिल डिस्प्ले, कलर प्रजेंटेशन व मिलन परेड में भाग लिया. उन्होंने परेड में रेजिमेंट की तीन नई बटालियनों 18वीं, 19वीं व 20वीं को कलर प्रजेंटेशन में ध्वज प्रदान किया.
dalbir-singh-suhag hqdefault

By pnc

Related Post