सोनपुर क्षेत्र के बिहार प्रांतीय सेवा समिति भवन की हालत जर्जर

सोनपुर (ब्रजेश पांडेय) | सोनपुर हरिहर क्षेत्र मेला के कालीघाट मंदिर जाने वाले रास्ते में गौरी शंकर मंदिर गेट की बाएं ओर पूर्वी छोर पर चमन कुंड एवं मेन रोड पर बिहार प्रांतीय सेवा समिति का भवन स्थित है जो लगभग 20 कट्ठा जमीन में फैला है. इस भवन में वर्षों पहले विद्यालय चला करता था. विद्यालय के पीछे एक तालाब/कुंड है, जिसे स्थानीय लोग चमन कुंड के नाम से जानते हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार, इस तालाब/कुंड का जल कभी भी नहीं सूखता है. इसका स्रोत भवन के बगल में स्थित एक छोटा गड्ढा है जिससे जल रिसता रहता है जो तालाब/कुंड में जाता रहता है. ग्रामीणों से बातचीत के दौरान यह बात सामने आई कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव जी जब भी हरिहर क्षेत्र मंदिर दर्शन करने आते थे तो उक्त तालाब पर आकर पूजा अर्चना भी करते थे. ग्रामीणों के अनुसार आज भी बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व सदन में प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव भी उक्त स्थल पर कभी कभी पूजा करने आते रहते हैं.

विडंबना है कि यह कुंड और बिहार प्रांतीय सेवा समिति का भवन जीर्ण अवस्था में है जिसपर बिहार सरकार ने किसी प्रकार की सुध नहीं ली है. यहां के ग्रामीणों ने बिहार सरकार से इस चमन कुंड पर ध्यान आकृष्ट करते हुए मांग की कि इस पुराने कुंड का पुनर्निर्माण कराया जाए. उन्होंने यह भी मांग की कि बिहार प्रांतीय सेवा समिति विद्यालय का जीर्णोद्धार भी कराया जाए.
इस विषय पर पटना नाउ आगे विस्तृत जानकारी प्रस्तुत करेगा.




By Nikhil

Related Post