देशरत्न की 133वीं जयंती पर 133 बिहारियों का सम्मान

बिहार पॉजिटिव का भव्य आयोजन
3 दिसंबर को डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती पर होगा समारोह
पटना के SK मेमोरियल हॉल में रविवार को सम्मान समारोह

तीन दिसंबर को देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद की 133 जयंती है. इस मौके पर बिहार के 133 गणमान्य लोगों को पटना में सम्मानित किया जा रहा है. ये आयोजन हो रहा है बिहार पॉजिटिव संस्था की ओर से. संस्था के संयोजक और देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद के निकट संबंधी मनीष सिन्हा ने बताया कि पटना के SK मेमोरियल हॉल में होने वाले इस भव्य आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई है. तीन दिसंबर को इस मौके पर बिहार पॉजिटिव सम्पूर्ण उन्नति का आह्वान करेगा. समारोह में बिहार की माटी से जुड़े 133 लोगों को सम्मानित किया जाएगा.




भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जर्नल कृष्णा सिंह, मेघालय के राज्यपाल गंगाप्रसाद चौरसिया और गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा समेत अनेक बड़ी हस्तियां इसमें शामिल होंगी. मनीष सिन्हा ने बताया कि इस आयोजन का नाम ‘नवोद्भव’ रखा गया है.  संस्था का उद्देश्य अपनी मेधाशक्ति से विश्व भर में अपनी सफलता का लोहा मनवा चुके बिहारियों और आर्थिक विकास को गति देने के लिए एक जरुरी मंच देना है. साथ ही नयी पीढ़ी को प्रोत्साहित करना है जिसमें  बिहार की संपूर्ण उन्नति निहित हो.

समारोह में पद्मश्री सुधा वर्गीस, अभिनेता यश सिन्हा, नालंदा विवि के कुलपति आर के सिन्हा समेत कई लोग शामिल होंगे.

By dnv md

Related Post