बिहार पुलिस चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ का नौवां राज्यस्तरीय सम्मेलन

By dnv md Nov 30, 2017
DGP के समक्ष संघ ने रखी कई मांगें 
केंद्रीय पुलिस अर्धसैनिक बल के अनुचरों के अनुरूप वेतन भत्ता और लंबित वेतन पुनरीक्षण हैं प्रमुख मांगें 
अनुचरों की मांगों को पूरा कराने का पूरा प्रयास करेंगे- DGP
फुलवारी शरीफ बिहार के डीजीपी प्रमोद कुमार ठाकुर ने कहा की बिहार पुलिस का चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ की बुनियादी जरूरतों को पूरा कराने के लिए सरकार पूरी तरह गंभीर है. बिहार के विभिन्न पुलिस वाहिनियो में कार्यरत चतुर्थवर्गीय अनुचरों को केंद्रीय पुलिस अर्धसैनिक बल के अनुचरों के अनुरूप वेतन भत्ता, सेवानिवृत चतुर्थ वर्गीय कर्ममचारी का वेतन पुनरीक्षण की लम्बित मांगों समेत अन्य सभी बुनियादों को पूरा कराने  के लिए सरकार के स्तर पर वार्ता कर जल्द ही पूरा कराने का प्रयास करेंगे. बुधवार को बिहार के डीजीपी प्रमोद कुमार ठाकुर बीएमपी परिसर में बिहार पुलिस का चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ का नौवां राज्य स्तरीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
डीजीपी पीके ठाकुर ने कहा की पुलिस बल के साथ हर मोर्चे पर विपरीत परिस्थतियों में भी चतुर्थवर्गीय कर्मचारीयों को भी सरकार ने ट्रेनिग दिया था ताकि जरूरत पड़ने पर पुलिस के साथ हथियार उठाने का काम भी बखूबी निभाएंगे. इसके आलावा वित्त विभाग ने जो भी अनुशंसाएं की है उनके अनुसार अनुचरों की सभी बुनियादी जरूरतों को पूरा कराने के लिए जो भी होगा किया जायेगा. उन्होंने कहा की पुलिस के साथ डयूटी करने में आने वाली कठिनाई का सामना करते हैं. प्रशिक्षण का मकसद यही है कि जजरूरत पढ़ने पर आप भी पुलिस की तरह हथियार उठाने का काम करें . उन्होंने हौसला अफजाई करते हुए कहा की पुलिस के साथ डयूटी करने में आने वाली कठिनाई का सामना अनुचर भी करते हैं.
इससे पहले सम्मेलन का उद्घाटन गोप गुट के महासचिव प्रेमचंद्र कुमार सिन्हा ने किया. उन्होने कहा की रासन भत्ता में बढ़ोतरी , दैनिक विश्राम भत्ता , तेरह माह का वेतन , वर्दी का नगद दस हजार भुगतान , आवास समेत अन्य मांगो की चर्चा की. महासम्मेलन की अध्यक्षता राम बलि सिंह ने की. सम्मेलन में बीएमपी के समादेष्टा रंजित कुमार मिश्रा , शत्रुध्न सिंह , विजय कुमार शर्मा , सुर्यंशी सिंह समेत अन्य लोगों ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम में संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामाशंकर शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया | सम्मेलन में बिहार के सभी जिलों से संघ के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.
पटना से अजीत

By dnv md

Related Post