बिहार में शराबबंदी है. शराब पीने, रखने या बेचने पर सख्त सजा का प्रावधान भी है. लेकिन इसे लागू करने की जिम्मेवारी जिनपर है, वही अगर इस कानून की धज्जियां उड़ाएं तो फिर आगे क्या कहें.
गुरुवार को शराब पीने के आरोप में बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष निर्मल सिंह के साथ एक अन्य पुलिस कर्मी को भी गिरफ्तार किया गया है. निर्मल सिंह पर बुधवार की रात पुलिस लाइन में शराब पीने और जमकर हंगामा करने का आरोप है. खबर ये भी है कि इस दौरान फोन पर निर्मल सिंह की पटना SSP मनु महाराज से भी जमकर झड़प हुई. इसके बाद पुलिस ने निर्मल सिंह समेत 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद निर्मल सिंह और शमशेर खान को कोर्ट में पेश किया गया. मेडिकल रिपोर्ट में अल्कोहल की पुष्टि होने के बाद कोर्ट से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
पटना पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर कई चर्चा हो रही है. निर्मल सिंह ने SSP पर पुलिस लाइन नहीं आने और कनीय पुलिसकर्मियों के हितों की अनदेखी का आरोप लगाया है. इधर जदयू विधायक श्याम रजक ने इस कार्रवाई पर कहा कि बिहार में कानू के लिए सब बराबर हैं. जो गलती करेगा, उसे सजा मिलेगी.
ये भी पढ़ें-