BSSC PT पेपर लीक मामले में सोमवार को SIT ने बड़ा खुलासा किया. SIT सूत्रों की मानें तो पेपर लीक मामले में पुख्ता जानकारी मिली है कि प्रश्न पत्र छपने के समय ही उनके जवाब तैयार कर लिए गए थे. यानि प्रिंटिंग प्रेस से ही प्रश्न पत्र और उनके जवाब आउट हो गए थे. इस जानकारी के बाद अब SIT प्रिंटिंग प्रेस और इससे जुड़े लोगों पर शिकंजा कस रही है. इधर कई कोचिंग संस्थानों पर भी SIT की कड़ी नजर है.
इन सबके बीच SIT कप्तान और पटना के SSP मनु महाराज ने कहा कि पेपर लीक मामले में रामाशीष और अटल की मुख्य भूमिका है. ये दोनों काफी लंबे समय से कई परीक्षाओं में सेटिंग और नौकरी दिलाने का काम कर रहे हैं. SIT ने सोमवार को रामाशीष और अटल समेत 6 आरोपियों को रिमांड पर लेने के लिए आवेदन दिया है.
पेपर लीक मामले में SIT की जांच से असंतुष्ट विपक्षी दल लगातार इस मामले की CBI जांच की मांग कर रहे हैं. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को दो टूक कह दिया कि SIT इस मामले में अच्छा काम कर रही है और उसपर किसी तरह का कोई दबाव नहीं है. इसलिए इस मामले को किसी और एजेंसी को देने का सवाल ही नहीं उठता. सीएम ने कहा कि टॉपर घोटाले में भी SIT ने अच्छा काम किया था औऱ उसमें बड़े से बड़े आरोपी को भी नहीं बख्शा गया था. इस मामले में भी जो दोषी होंगे सरकार उनपर कड़ी कार्रवाई करेगी.
छात्रों से जुड़े मामले को जोर-शोर से उठाने वाले परीक्षा विशेषज्ञ डॉ एम रहमान ने सीएम के इस बयान का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि SIT ने पहले भी अच्छा काम किया है. और अभी तक की कार्रवाई से वे संतुष्ट हैं. डॉ रहमान ने कहा कि SIT की इनवेस्टिगेशन सही दिशा में चल रही है. इसलिए हमें थो़ड़ा इंतजार करना चाहिए.