NIT के छात्र निकले पेपरलीक के उस्ताद, ‘गुरुजी’ अब भी फरार

By Amit Verma Apr 19, 2017

BSSC पेपरलीक कांड में SIT की तफ्तीश जारी है.  परत दर परत और कड़ी से कड़ी जोड़ती हुई SIT इस कांड से जुड़े लोगों को लगातार दबोच रही है. इसी कड़ी में SIT ने पेपरलीक मामले के कनेक्शन नालंदा से जुड़े होने का खुलासा किया है. इसके साथ ही इस कांड के मास्टरमाइंड माने जा रहे कथित गुरुजी के दो गुर्गों को शिकंजे में लिया है.




SIT ने बुधवार को गुरुजी के रिश्तेदार समेत 2 लोगों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर लिया है. पटना के सीनियर एसपी मनु महाराज ने बताया कि पकड़े गए गोरेलाल और राकेश रंजन पटना NIT के स्टूडेंट हैं. पुलिस की मानें तो इन दोनों की तलाश लंबे समय से थी. ये काफी समय से फरार थे और पुलिस ने इन्हें गुप्त सूचना पर पटना से ही गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी के बाद माना जा रहा है कि SIT जल्द ही गुरूजी को भी गिरफ्तार कर लेगी.

Related Post