बिहार में गुरुवार को कोरोनावायरस मरीजों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई और यह बुधवार को 39 से गुरुवार को सीधे 58 पर पहुंच गया. जिन 19 मरीजों की आज पहचान हुई है उनमें 17 सिवान से जबकि दो बेगूसराय के हैं.
लेकिन कोरोना संक्रमण के मामले में अब तक सबसे आगे चल रहे पटना और मुंगेर ने इस खतरनाक बीमारी पर प्रारंभिक विजय पा ली है. आंकड़ों के मुताबिक पटना के सभी 5 मरीज जबकि मुंगेर के सात में से 6 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर वापस घर लौट चुके हैं. वहीं भागलपुर के भी सात में से 6 मरीज स्वस्थ होकर वापस अपने घर पहुंच चुके हैं. हालांकि सिवान में कोरोना संक्रमण से प्रभावित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं बेगूसराय में भी अब तक 5 मरीज सामने आ चुके हैं, इसे देखते हुए पटना जिले की बेगूसराय से लगती सीमा सील कर दी गई है.
बिहार में नौ अप्रैल तक कुल 5152 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है जिसमें 58 लोग संक्रमित पाए गए. इनमें सीवान से 27, मुंगेर 7, बेगूसराय 5, पटना 5, गया 5, गोपालगंज 3, नालंदा 2, लखीसराय एक, नवादा एक, भागलपुर एक और सारण से एक व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाया गया है.
ओपी पांडेय