बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल फागू चौहान रविवार को पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर सीएम नीतीश कुमार समेत बिहार कैबिनेट के सदस्यों ने उनका भव्य स्वागत किया.
स्टेट हैंगर में बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल फागू चौहान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. गार्ड ऑफ ऑनर के बाद फागू चौहान की अगवानी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की. स्टेट हैंगर में बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल फागू चौहान को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और कृषि मंत्री प्रेम कुमार समेत अन्य मंत्रियो ने किया.
फागु चौहान सोमवार को बिहार के राज्यपाल के पद की शपथ लेंगे. राजभवन में पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ए पी शाही उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. फागु चौहान यूपी से छह बार विधायक रह चुके हैं. वे लालजी टंडन की जगह लेंगे जिन्हें मध्यप्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है.