आ गया नया आदेश: 12 जुलाई से खुल जाएंगे ये शिक्षण संस्थान

By dnv md Jul 5, 2021 #Bihar covid update

बिहार में सरकार की नई गाइडलाइन आज आ गई है। सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है. सरकार ने कुछ कॉलेज और तकनीकी शिक्षण संस्थानों को खोलने की छूट के अलावा कोई बड़ी छूट लोगों को नहीं दी है. तमाम पाबंदियां फिलहाल लागू रहेंगी और यह पाबंदियां अब 7 जुलाई से 6 अगस्त तक के लिए सरकार ने लागू की हैं .

नयी गाइडलाइंस

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि अब बिहार में 11वीं कक्षा के ऊपर तक के स्कूल कॉलेज और शिक्षण संस्थान 50%अटेंडेंस के साथ खुल सकेंगे. उन्होंने फिर भी याद दिलाया है कि लोगों को सावधान रहना जरूरी है. सरकारी दफ्तरों में उन्हीं लोगों को प्रवेश मिलेगा जो टीका लगवा चुके हैं. होटल और रेस्टोरेंट में भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 50% लोग भोजन कर सकेंगे.




pncb

By dnv md

Related Post