बिहार में नए मंत्रिमंडल के शपथ लेने के कुछ देर बाद ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया. जैसी कि अपेक्षा थी, सीएम ने जदयू कोटे के मंत्रियों के विभाग में ज्यादा फेरबदल नहीं किया है. बीजेपी के हिस्से कई बड़े विभाग हैं. कुछ वैसे ही, जैसे राजद के साथ थे. सीएम ने अपने हिस्से गृह विभाग, सामान्य प्रशासन और निगरानी रखा है.
देखिए किस मंत्री के जिम्मे कौन सा विभाग-
सुशील कुमार मोदी(डिप्टी सीएम)- वित्त, वाणिज्य कर, वन और आईटी
विजेंद्र यादव- ऊर्जा,उत्पाद और मद्य निषेध
प्रेम कुमार- कृषि विभाग
ललन सिंह- जल संसाधन और योजना विकास
नंद किशोर यादव- पथ निर्माण विभाग
श्रवण कुमार- ग्रामीण विकास और संसदीय कार्य
रामनारायण मंडल- राजस्व और भूमि सुधार
बीजेपी के मंगल पांडे शपथग्रहण समारोह के दौरान राज्य से बाहर थे. इसके कारण वे लेट हो गए. बाद में शाम 8.30 बजे उन्हें अलग से शपथ दिलाई गई. हालांकि इस दौरान सीएम और डिप्टी सीएम समेत तमाम लोग मौजूद थे.
मंगल पांडे- स्वास्थ्य विभाग
जय कुमार सिंह- उद्योग और विज्ञान एवं प्रावैधिकी
प्रमोद कुमार- पर्यटन विभाग
कृष्णनंदन वर्मा- शिक्षा विभाग
महेश्वर हजारी- भवन निर्माण विभाग
विनोद नारायण झा- लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण (PHED)
शैलेश कुमार- ग्रामीण कार्य विभाग
सुरेश शर्मा- नगर विकास एवं आवास
मंजू वर्मा- समाज कल्याण विभाग
विजय सिन्हा- श्रम संसाधन विभाग
संतोष निराला- परिवहन विभाग
राणा रणधीर- सहकारिता विभाग
खुर्शीद उर्फ फिरोज- अल्पसंख्यक कल्याण,गन्ना उद्योग
विनोद सिंह- खान एवं भूतत्व
मदन सहनी- खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण
कृष्ण कुमार ऋषि- कला संस्कृति विभाग
कपिल देव कामत- पंचायती राज विभाग
दिनेश यादव- लघु सिंचाई, आपदा प्रबंधन
रमेश ऋषिदेव- अनुसूचित जनजाति,कल्याण विभाग
पशुपति पारस- पशु एवं मत्स्य संसाधन
आज जदयू के 14 और एनडीए के 13 सदस्यों ने मंत्री पद की शपथ ली. इसके साथ ही अब बिहार कैबिनेट में सीएम और डिप्टी सीएम समेत कुल 29 मंत्री हो गए हैं. बता दें कि बिहार में 35 मंत्री बनाए जा सकते हैं. NDA का हिस्सा रहे हम और रालोसपा का कोई भी विधायक मंत्री नहीं बन सका. हम की ओर से जीतनराम मांझी ने जहां मंत्री बनने से मना कर दिया वहीं रालोसपा की ओर से सुझाए गए नाम पर बीजेपी सहमत नहीं हुई. वैसे इसके पीछे उपेन्द्र कुशवाहा और जीतनराम मांझी के बीच की दूरियां ज्यादा जिम्मेवार मानी जा रही हैं.