बिहार संग्रहालय बिनाले-2023 एवं ‘टूगेदर वी आर्ट’ हुआ शुरू




मुख्यमंत्री ने बिहार संग्रहालय के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का किया उद्घाटन

बिहार म्यूजियम में प्रदर्शित कलाकृतियों को देखें और अपने इतिहास को जानें

डेढ़ किलोमीटर अंडरग्राउंड सब-वे पर अगर 500 करोड़ रुपये भी खर्च होगा तो भी इसका निर्माण कराया जायेगा

पटना,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार संग्रहालय के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित बिहार संग्रहालय बिनाले -2023 एवं ‘टूगेदर वी आर्ट’ का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया. सीएम ने कहा 7 अगस्त 2015 को इस अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बिहार म्यूजियम का शुभारंभ किया गया था. बिहार म्यूजियम का निर्माण कार्य जुलाई 2013 में शुरू हुआ था, जिसके एक हिस्से में ओरिएंटेशन गैलरी, चिल्ड्रेन गैलरी, थियेटर आदि का लोकार्पण 7 अगस्त 2015 को किया गया. शेष निर्माण कार्य पूरा होने पर इसका उद्घाटन बापू के जन्म दिवस 2 अक्टूबर 2017 को किया गया. इस तरह पूरे तौर पर इसका उद्घाटन वर्ष 2017 में किया गया. इसके बाद यह तय किया गया कि प्रतिवर्ष 7 अगस्त को बिहार संग्रहालय का स्थापना दिवस मनाया जाएगा. इसके अलावा हमलोगों ने यह भी तय किया कि हर साल बापू की जयंती के अवसर पर लोगों को निःशुल्क बिहार म्यूजियम का भ्रमण कराया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग बिहार म्यूजियम में प्रदर्शित कलाकृतियों को देखें और अपने इतिहास को जानें बिहार संग्रहालय में प्रथम म्यूजियम बिनाले का आयोजन वर्ष 2021 में शुरू किया गया और यह तय किया गया कि प्रत्येक दो साल पर म्यूजियम बिनाले का आयोजन किया जाएगा. आज म्यूजियम बिनाले का दूसरी बार यहाँ आयोजन हो रहा है. अब दो साल बाद वर्ष 2025 में यहाँ म्यूजियम बिनाले का आयोजन किया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के इस कार्यक्रम में दुनिया के अनेक देशों के म्यूजियम विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं. जी-20 के बीस देशों के अलावा अन्य 9 देशों से प्रतिनिधिगण यहां आये हुए हैं. मैं उन सभी लोगों का स्वागत करता हूं. मैं छात्र जीवन में और बचपन में भी पटना म्यूजियम को देखने जाता था. सरकार में आने के बाद वर्ष 2009 में हमने पटना संग्रहालय जाकर एक-एक चीज को देखा और 5 करोड़ रूपये खर्च कर पटना म्यूजियम के शुरुआती दौर में कुछ लोग इसके खिलाफ बोलते थे लेकिन जब बिहार म्यूजियम बनकर तैयार हो गया तब किसी ने इसका विरोध नहीं किया.

इसका नामकरण हमने बिहार म्यूजियम किया. चार साल में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बिहार म्यूजियम बनकर तैयार हो गया. कनाडा की कंपनी लार्ड कल्चरल रिसोर्सेज के इंजीनियरों ने बिहार म्यूजियम का डिजाइन तैयार किया है. विश्व प्रसिद्ध जापान की मॉकी एंड एसोसिएट्स ने इसका निर्माण किया है. देश में कहीं भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर का ऐसा म्यूजियम नहीं है. पटना म्यूजियम 100 साल पुराना है और वह एक पौराणिक स्थल है, जहाँ खुदाई का काम भी किया जा रहा है. हम लगातार कहते रहते हैं कि महत्वपूर्ण चीजों को कागज पर जरुर रखें ताकि आने वाली पीढ़ी के लिए सुरक्षित रहे.

उन्होंने कहा कि नई तकनीक पर अगर पूरी तरह से निर्भरता होगी तो एक दिन ऐसा आएगा कि सब कुछ खत्म हो जायेगा, इसमें 100 साल भी नहीं लगेगा. आने वाली पीढ़ी के लिए सब कुछ सुरक्षित रहना चाहिए. पुरानी चीजों को याद रखने के लिए हमने बिहार म्यूजियम का निर्माण कराया है. पटना म्यूजियम का भी विस्तार कर रहे हैं. हमें पटना म्यूजियम का भी ख्याल रखना है. पटना म्यूजियम और बिहार म्यूजियम को आपस में अंडरग्राउंड आर्ट गैलरी के रूप में जोड़ने का काम जल्द शुरु होने वाला है. तेजी से इस काम को पूरा करना है. इसको लेकर करीब डेढ़ किलोमीटर अंडरग्राउंड सब-वे का निर्माण होगा. देश में इतना लंबा अंडरग्राउंड सब-वे नहीं है. पहले इसके निर्माण पर करीब 350 करोड़ रूपये खर्च का अनुमान लगाया गया था, अगर 500 करोड़ रुपये भी खर्च होगा तो भी इसका निर्माण कराया जायेगा. अंडरग्राउंड रास्ता का निर्माण होने से बिहार म्यूजियम आने वाले लोग पटना म्यूजियम को भी देख सकेंगे.

स्थापना दिवस के अवसर पर बिहार संग्रहालय के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में बिहार संग्रहालय के महानिदेशक अंजनी कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री को नव – पौध एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका अभिनंदन किया. बिहार संग्रहालय द्वारा प्रकाशित पत्रिका, बुकलेट एवं न्यूज लेटर का भी मुख्यमंत्री ने विमोचन किया.कार्यक्रम में शामिल होने से पहले मुख्यमंत्री ने म्यूजियम शॉप में वुड क्राफ्ट, टिकुली पेंटिंग, मधुबनी पेंटिंग, बंबू क्राफ्ट, सिक्की क्राफ्ट, जूट क्राफ्ट, भागलपुरी सिल्क सहित अन्य विभिन्न कलाकृतियों से संबंधित लगाई गयी प्रदर्शनी का अवलोकन किया. इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने अस्थायी प्रदर्शनी एवं टूगेदर वी आर्ट में विभिन्न देशों के कलाकारों द्वारा प्रदर्शित की गयी कलाकृतियों का फीता काटकर शुभारंभ किया. कलाकारों ने मुख्यमंत्री को पेंटिंग भेंटकर उनका अभिनंदन किया.

कार्यक्रम को उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेन्द्र कुमार राय एवं बिहार संग्रहालय के महानिदेशक अंजनी कुमार सिंह ने भी संबोधित किया. कला संस्कृति एवं युवा विभाग के अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

रवीन्द्र भारती

By pnc

Related Post