बिहार में कोरोनावायरस संक्रमित की संख्या में रविवार को बड़ा इजाफा देखने को मिला. देर रात समाचार लिखे जाने तक बिहार में 96 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. ताजा अपडेट के मुताबिक मुंगेर के जमालपुर से 3 लोगों में कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है . उससे पहले पिछले 24 घंटे में बक्सर से दो, नालंदा से चार और आरा से एक शख्स कोरोना पॉजीटिव पाया गया. मुंगेर के जमालपुर के 30,36 और 52 साल के तीन पुरुष संक्रमित मिले हैं.
इससे पहले रविवार को जिस एक मामले ने सबसे ज्यादा सरकार की चिंता बढ़ा दी है वो मामला नालंदा का है, जहां बिहारशरीफ सदर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि बिहारशरीफ के जो डॉक्टर संक्रमित हुए हैं वे 11 अप्रैल को दुबई से लौटे खासगंज के युवक के संपर्क में आए थे. अब सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर बिहारशरीफ सदर के उक्त प्राथिमक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टर, नर्स, दूसरे स्वास्थ्यकर्मियों के साथ ही डॉक्टर के परिजनों को भी होम क्वारंटाइन करने के निर्देश दिए हैं.
पीएनसी