विधानपरिषद् चुनाव के लिए सभी 11 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा
26 अप्रैल को होगी वोटिंग
16 अप्रैल है नामांकन की आखिरी तारीख
बिहार विधानपरिषद चुनाव के लिए बीजेपी, जदयू और कांग्रेस ने आज अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. 26 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए 16 अप्रैल तक नामांकन होगा. अगर सीट से ज्यादा प्रत्याशियों ने नामांकन नहीं किया तो चुनाव की नौबत नहीं आएगी और सभी 11 का निर्विरोध चुनाव हो जाएगा.
BJP के प्रत्याशी
सुशील कुमार मोदी, मंगल पांडे और संजय पासवान
JDU के प्रत्याशी
नीतीश कुमार, रामेश्वर महतो और खालिद अनवर
कांग्रेस के प्रत्याशी
प्रेमचन्द्र मिश्रा
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का कार्यकाल 6 मई को पूरा हो रहा है. इनके अलावा सभी नए प्रत्याशी इस बार विधान परिषद जाएंगे.
यहां ये बात ध्यान देने वाली है कि विधानसभा के सदस्यों की संख्या के हिसाब से इस बार 11 सीटों में से 4 सीटों पर राष्ट्रीय जनता दल, तीन पर बीजेपी, तीन पर जदयू और एक सीट पर कांग्रेस का हक बनता है. हर उम्मीदवार को जीत के लिए 21 वोटों की जरूरत पड़ेगी.
राजद की ओर से राबड़ी देवी और रामचन्द्र पूर्वे समेत चार प्रत्याशी पहले ही नॉमिनेशन कर चुके हैं.
ब्यूरो रिपोर्ट