बदले गए बिहार के शिक्षा मंत्री, दो और मंत्रियों का विभाग बदला

पटना।। बिहार की सियासत में बड़े बदलाव की बात लगातार हो रही है. इन सबके बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल में एक बड़ा बदलाव किया है. उन्होंने तीन मंत्रियों के विभाग बदल दिए हैं.

इन तीनों में सबसे प्रमुख शिक्षा विभाग के मंत्री चंद्रशेखर का विभाग बदलते हुए उन्हें अब गन्ना विभाग का मंत्री बनाया गया है. पिछले लंबे समय से शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक से उनका विवाद भी खूब चर्चा में रहा. विवादित बयानों की वजह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें समझाने की कोशिश भी की थी लेकिन उनके तेवर नहीं बदले.




अब चंद्रशेखर को शिक्षा विभाग से गन्ना विभाग में भेज दिया गया है वहीं उनकी जगह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता को शिक्षा विभाग का मंत्री बनाया गया है जबकि ललित यादव को राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री बनाया गया है.

ललित यादव के पास राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अलावा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग भी रहेगा.

pncb

By dnv md

Related Post