बिहार दिवस पर ‘नीरा’ की धूम

By Amit Verma Mar 22, 2017

शराबबंदी और फिर सार्वजनिक ताड़ी पीने पर लगी रोक के बाद बिहार सरकार ने ताड़ी से तैयार होने वाले नीरा की बिक्री का एलान किया था. बिहार दिवस के मौके पर आज पटना के गांधी मैदान में नीरा की बिक्री शुरू हो गई. नीरा के लिए लोगों का उत्साह देखते बन रहा है. 10 रूपए प्रति ग्लास मिल रहे नीरा को टेस्ट करने के लिए लोगों का तांता लगा है.




जरा देखिए , कैसे उमड़ रही है लोगों की भीड़ नीरा के स्टॉल पर-

नीरा उत्पाद बिहार दिवस समारोह में केवल जीविका के पैवेलियन में उपलब्ध है.

बिहार दिवस के पहले दिन ही लगभग 100 लीटर से भी ज्यादा नीरा बिक चुकी है. और करीब 47 kg नीरा उत्पाद पेड़ा जबकि लगभग 6 kg नीरा काम गुड़ भी बिक चुका है.
अगर बात करें इन नीरा के प्रोडक्ट्स की तो, एक लीटर नीरा की कीमत 50 रुपए है, हालांकि स्टौल पर 200 ml एक ग्लास 10 रुपए, पेड़ा 400 रुपए किलो, स्टौल पर 200 gm का पैक उपलब्ध है, कीमत 80 रुपए.

पटना से फैज अहमद

Related Post