बिहार में विद्युत नियामक आयोग ने इस बार लोगों को तगड़ा झटका दिया है. आयोग ने अबतक का सबसे ज्यादा इजाफा करते हुए बिजली दर 55 फीसदी बढ़ा दिया है. नई दरें 1 अप्रैल से लागू होंगी.
-
शहरी क्षेत्र में 1-100 यूनिट के लिए नई दर 5.75 रु प्रति यूनिट( पहले 3 रु प्रति यूनिट)
-
101 से 200 यूनिट पर 6.50 रु प्रति यूनिट( पहले 3.63 रु प्रति यूनिट)
-
200 से 300 यूनिट पर 7.25 रूपये प्रति यूनिट
-
शहरी क्षेत्र में 300 से अधिक यूनिट पर देने होंगे 8 रू. प्रति यूनिट
नियामक आयोग के अध्यक्ष नेगी ने कहा कि बिजली को दरों को पिछले सालों में हुए घाटे को देखते हुए 75 फीसदी तक बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन आयोग ने दरों को अन्य राज्यों में बिजली रेट का अध्ययन करने के बाद 55 फीसदी तक बढ़ाने का फैसला किया है.
नई दरों पर एक नजर-
-
ग्रामीण क्षेत्र में 1-50 यूनिट तक अब देने होंगे 5.75 रुपये प्रति यूनिट
-
ग्रामीण क्षेत्र में 51 से 100 यूनिट तक अब देने होंगे 6 रुपये प्रति यूनिट
-
ग्रामीण क्षेत्र में 100 से अधिक यूनिट पर देने होंगे 6.25 रु.प्रति यूनिट