कराइए रजिस्ट्रेशन, अब 18 प्लस का बिहार में होगा वैक्सीनेशन

By dnv md May 8, 2021

आखिरकार 8 दिनों के इंतजार के बाद बिहार में 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए अच्छी खबर आ गई है. बिहार को केंद्र सरकार से साढे तीन लाख कोविड-19 टीका उपलब्ध कराया गया है जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि 9 मई से 18 से 44 वर्ष तक के लोगों को भी कोविड-19 वैक्सीन की खुराक दी जाएगी. हालांकि यह बिना रजिस्ट्रेशन संभव नहीं होगा. Cowin ऐप पर रजिस्ट्रेशन के बाद एक खास ओटीपी जनरेट होगा जो आपको वैक्सिंग सेंटर पर देना होगा उसके बाद ही आप वैक्सीनेशन करा पाएंगे.

Click Here for Registration




https://selfregistration.cowin.gov.in/

रजिस्ट्रेशन है जरूरी

pncb

By dnv md

Related Post