96% मार्क्स के साथ रच दिया इतिहास
बिहार में मैट्रिक परीक्षा 2020 का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया. शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया. 15 लाख 29 हजार 393 विद्यार्थी इस साल मैट्रिक परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें से 80.59% विद्यार्थियों ने मैट्रिक परीक्षा पास कर ली है यह अब तक का सबसे बढ़िया रिजल्ट है.
इस बार का रिजल्ट बिहार के सरकारी स्कूलों के लिए गर्व का विषय बन गया है. सरकारी स्कूलों में ज्यादातर गरीब परिवारों के बच्चे पढ़ते हैं इनकी पढ़ाई का पूरा खर्च सरकार उठाती है.
इस बार जिस बच्चे ने मैट्रिक की परीक्षा में सबसे पहला स्थान हासिल किया है उसका नाम है हिमांशु राज. रोहतास के हिमांशु ने 500 अंकों में से 481 अंक अर्थात 96% अंकों के साथ बिहार टॉपर का स्थान हासिल किया है.
आपको बता दें कि बिहार मैट्रिक परीक्षा के टॉपर हिमांशु राज के पिता सब्जी बेचते हैं. हिमांशु भी पिता के साथ सब्जी बेचने में मदद करता था. हिमांशु की सफलता में उनकी मेहनत और गरीबी के बावजूद आगे बढ़ने की ललक साफ झलकती है. पटनानाउ टीम की ओर से उनके परिवार को बहुत बधाई.
District wise Toppers Details
राजेश तिवारी