बिहार बोर्ड ने मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया है. 50.12% छात्र पास हुए हैं . BSEB अध्यक्ष किशोर ने रिजल्ट जारी करते हुए कहा कि परीक्षा में शामिल हुए 17,23,911 छात्रों में से 8,63950 विद्यार्थी पास हुए हैं, जिनमें 13% छात्र फर्स्ट क्लास से पास हुए हैं.
लखीसराय के श्री गोविन्द हाई स्कूल के प्रेम कुमार ने 465 (93%) मार्क्स के साथ पहला स्थान हासिल किया है. पिछले दिनों इंटर रिजल्ट और टापर को लेकर मचे बवाल के बाद इस बार बिहार बोर्ड ने मैट्रिक रिजल्ट से पहलेस सभीटापर्स को फिजिकली वेरिफाई किया और तब रिजल्ट जारी किया.
कौन-कौन हैं वे बच्चे, जो इस बार सघन जांच के बाद बिहार मैट्रिक परीक्षा के टॉपर घोषित किए गए हैं. ये जानकारी दी बिहार बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर ने.
पूरा रिजल्ट जानने के लिए क्लिक करें-
BIHAR BOARD MATRIC RESULT
https://goo.gl/sPB3hF