बिहार में सात चरणों में होंगे चुनाव

नई दिल्ली (ब्यूरो रिपोर्ट) | चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की घोषणा कर दी है. कुल सात चरणों में चुनाव होंगे, 17वीं लोकसभा के लिए चुनाव की घोषणा मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने की .इसके साथ ही देशभर में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. सात चरणों में चुनाव होंगे और चुनाव के नतीजे 23 मई को आएंगे.

बिहार में इस बार सभी सात चरणों में चुनाव आएंगे. यानि हर चरण में बिहार की 4 – 5 से लेकर आठ सीटों पर वोटिंग होगी.




बिहार में लोकसभा चुनाव की तारीख – 
11 अप्रैल को 4 सीटों पर चुनाव
18 अप्रैल को 5 सीटो पर चुनाव
23 अप्रैल को 5 सीटों पर चुनाव
29 अप्रैल को 5 सीटों पर चुनाव
06 मई को 5 सीटों पर चुनाव
12 मई को 8 सीटों पर चुनाव
19 मई को 8 सीटों पर चुनाव

11 अप्रैल और 18 अप्रैल को पहला और दूसरा चरण
23 अप्रैल को तीसरा चरण, 29 अप्रैल को चौथा चरण
6 मई को पांचवां चरण, 12 मई को छठा चरण
19 मई को आखिरी चरण का चुनाव
पहले चरण में 91 सीटों के लिए 20 राज्यों में चुनाव
दूसरे चरण में 97 सीटों पर 13 राज्यों में होंगे चुनाव
तीसरे चरण में 14 राज्यों की 115 सीटों पर होंगे चुनाव
चौैथे चरण में 9 राज्यों की 71 सीटों पर मतदान
पांचवें चरण में सात राज्यों की 51 सीटों पर मतदान
छठे चरण में सात राज्यों की 59 सीटों पर होगी वोटिंग
आखिरी चरण में आठ राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंग
आंध्रप्रदेश, अरुणाचल, गोवा, गुजरात, केरल में एक फेज में चुनाव
तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तराखंड में एक फेज में चुनाव
बिहार में सात चरणों में होंगे चुनाव
दादर नागर हवेली, लक्षद्वीप ,दिल्ली में एक फेज में चुनाव

By dnv md

Related Post