बिहार में लॉकडाउन 4 की घोषणा

बिहार लॉकडाउन 4

बिहार में लॉकडाउन एक्सटेंशन पर बड़ी अपडेट आ गई है. 1 जून को लॉकडाउन 3 खत्म हो रहा है, जिसके बाद एक हफ्ते के लिए आठ जून तक बढ़ा दिया गया है. हालांकि कुछ छूट भी दी गई है. आज क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप (CMG).की बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर जानकारी दी है.

आपको बता दें कि लॉकडाउन लगाने के बाद बिहार में संक्रमण के मामले तेजी से घटे हैं. पांच मई से पहले राज्य में हर दिन करीब 14-15000 मामले रिपोर्ट हो रहे थे जो तीस मई को घटकर करीब 1400 रह गए हैं. लेकिन केन्द्र सरकार ने सभी राज्यों को तीस जून तक ढिलाई नहीं बरतने की हिदायत दी है.

CMG Meeting Today

2 जून से बिजनेस के लिए सरकार ने छूट की घोषणा की है. यह छूट सुबह 6:00 बजे से 2:00 बजे तक के लिए रहेगी जब दुकानें खुली रहेंगी. किस दिन कौन सी दुकान खुलेगी इसका फैसला जिले के डीएम लेंगे. इसके अलावा सरकारी कार्यालय 25% उपस्थिति के साथ 2 जून से खुल जाएंगे. हालांकि निजी कार्यालयों को खोलने का अनुमति भी नहीं दी गई है.

एक नजर लॉकडाउन 4 की महत्वपूर्ण बातों पर-

  • बिहार में लॉकडाउन 4 की गाइडलाइंस जारी
  • 8 जून तक जारी रहेगा बिहार में लॉकडाउन
  • दोपहर 2 बजे तक खुलेंगी दूध, मांस फल-सब्जी दुकानें
  • अन्य दुकानें बारी-बारी से हफ्ते में तीन दिन खुलेंगी
  • सरकारी दफ्तर 25% अटेंडेंस के साथ 4 बजे तक खुलेंगे
  • निजी दफ्तर फिलहाल आठ जून तक बंद रहेंगे
  • स्कूल-कॉलेज और शिक्षण संस्थान पूरी तरह बंद रहेंगे.

ओ पी पांडे

By dnv md

Related Post