16 अगस्त तक बढ़ा बिहारी लॉकडाउन
बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने 16 अगस्त तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया है. उधर केंद्र सरकार ने 1 अगस्त से अनलॉक 3 की घोषणा की है जिसके तहत 5 अगस्त से जिम खोले जा सकते हैं और रात का कर्फ्यू हटा दिया गया है. लक्ष्मी सिनेमा घर और मेट्रो रेल सेवा 21 अगस्त तक नहीं खोल सकते स्कूल कॉलेज कोचिंग संस्थान भी 31 अगस्त तक बंद रहेंगे.
बिहार केेेे गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक राज्य मुख्यालय, जिला मुख्यालय, अनुमंडल मुख्यालय और प्रखंड मुख्यालयों में 16 अगस्त तक सख्ती जारी रहेगी. रात 10:00 से 5:00 तक कर्फ्यू रहेगा. सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था 16 अगस्त तक स्थगित रहेगी. बैंक, पुलिस, अस्पताल आदि जैसे सिर्फ इमरजेंसी सेवाओंं से जुड़े दफ्तर खुल सकेंगे. शॉपिंग मॉल और सिनेमा हॉल जिम आदि बंद रहेंगे. हालांकि प्राइवेट दफ्तर 50% कर्मचारियों के साथ खोले जा सकते हैं.
राजेश तिवारी