बिहार के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि लॉकडाउन को फेल करने की साजिश करने वाले देश के दुश्मन बिहार और यूपी के लोगों में अफवाह और भ्रम की स्थिति पैदा कर वापस जाने के लिए विवश कर रहे हैं. दिल्ली किसी की जागीर नहीं है लेकिन कुछ लोग अपनी गंदी राजनीति से इस लॉकडाउन को फेल कर भारत को इटली और इरान बनाना चाहतें हैं.
दिल्ली सरकार और वहाँ के सामाजिक संगठन से करबद्ध प्रार्थना करते हुए आग्रह किया है कि सब लोग मानवता के हित में सहयोग करें और चालाक बनकर अफवाह और भ्रम की स्थिति उत्पन्न कर मानवता को शर्मसार करने के बजाय एक चालक बनकर इस विपदा की घड़ी से उबरने के लिए सबकी जिन्दगी को सुरक्षित और स्वस्थ्य रखने के संकल्प को सिद्धि तक पहुँचाने का कार्य करने में सहयोग करें. पूरे विश्व को भारत से उम्मीद है लेकिन कुछ राष्ट्र के गद्दार माँ भारती के संतानों को पीड़ित करने का षड्यंत्र कर अपनी गंदी राजनीति को सिद्ध करना चाहतें हैं किन्तु ये उनकी नैतिक हार है और ऐसे लोग को राज्य के जवाबदेह पद पर बैठने का कोई अधिकार नहीं है. मंत्री ने सभी सांसदों से आग्रह किया है कि दिल्ली में विद्यालय, कम्यूनिटी हॉल एवं अन्य बडे़ स्थानों में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए रहने, खाने की व्यवस्था कर भगदड़ की स्थिति को संभाले. मानवीय आधार पर भी हमारी जिम्मेदारी है कि पूरे राष्ट्र के गरीबों के हित में खड़ा होना है ताकि कोई भूख से न मरे इसके लिए सरकार भी सरकार भी संकल्पित है. सभी पंचायत प्रतिनिधि और जन प्रतिनिधि सजग रहें. माननीय मंत्री महोदय लखीसराय और बेगूसराय के पंचायत प्रतिनिधियों और जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि यदि ऐसी स्थिति किसी भी परिवार के बीच उत्पन्न होती है तो वहाँ के जिलाधिकारी से बात कर सूचित करें और हमें भी जानकारी उपलब्ध करावें. हम सभी की जिम्मेदारी है कि इस महायुद्ध में एक दूसरे का सहयोग कर लोगों को सुरक्षित एवं स्वस्थ्य रखे. किसी को भूख से मरने नहीं दिया जाये ये हम सभी की जिम्मेदारी है. मंत्री ने अपने विभाग के वरीय पदाधिकारियों को निदेश दिया है कि बिहार के सभी जिलों में इस
लॉकडाउन के कारण जो भी श्रमिक फंस गये है चाहें वो किसी भी राज्य के हो उनके रहने खाने एवं सुरक्षा का उचित व्यवस्था करने हेतू संबधित जिला के जिलाधिकारी से सम्पर्क कर व्यवस्था बनाने में सहयोग करें. बिहार सरकार केवल बिहारियों के लिए ही नहीं बल्कि मानवता के हित में मदद् को तैयार है.
मंत्री ने दिल्ली सरकार से भी आग्रह किया है कि अराजकता की स्थिति उत्पन्न करने के बजाय सभी बिहार के प्रवासी श्रमिकों का सहयोग करे. इस विपदा की घड़ी में गंदी राजनीति करके मानवता का दुश्मन न बनें. शासन-ंउचयप्रशासन का सहयोग कर इस कोरोना महामारी के महायुद्ध मेंं भागीदार बनकर देश हित में सहयोग करें. अपने बीच बैठे ’’कालनेमी’’ को पहचाने जो अफवाह फैलाता और भ्रमित करता है. मंत्री सभी से आग्रह किये है कि माँ भारती के संतानों को सुरक्षित स्वस्थ्य रखने के संकल्प को पूरा करें. मंत्री ने बिहार, यूपी के लोगों से आग्रह किया है कि सतर्क, सजग, सावधान एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए धैर्य एवं संयम से कोरोना महामारी जैसे महायुद्ध को जीतने में राष्ट्र के सैनिक के रूप में कार्य करें. सुरक्षित और स्वस्थ्य राष्ट्र निर्माण में हम सब भगीदारी करें.