बिहार की बेटी को ‘ग्रेट अचीवर अवार्ड’

By Amit Verma Feb 21, 2017
बक्सर की बेटी ने बढ़ाया बिहार का मान
पहले मिसेज इंडिया और अब मिलेगा ग्रेट अचीवर अवार्ड
बक्सर की शोभा किरण को मिलेगा ‘ग्रेट अचीवर अवार्ड’

मंजिलें उन्हीं को मिलती हैं जिनके सपने में जान होती है. पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है. इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है बक्सर की शोभा किरण ने. शोभा किरण को सामाजिक क्षेत्र में उनके योगदान, मॉडलिंग से एकत्रित पैसों से स्कूली बच्चों का सहयोग और अनाथ बच्चों को शैक्षणिक मदद करने को लेकर पंडित दिन दयाल उपाध्याय स्मृति ग्रेट अचीवर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. यह सम्मान उन्हें आगामी रविवार को नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में दिया जाएगा. किरण को महाराष्ट्र ने चंद्रपुर नगर निगम के लिए स्वच्छ भारत मिशन का ब्रांड अंबेसडर नियुक्त किया है. बता दें कि शोभा किरण पूर्व में मिसेज इंडिया -2016 की बॉडी फिट कंपीटिशन की विजेता रह चुकी हैं.




बचपन से ही मेधावी रही शोभा किरण ने केंद्रीय विद्यालय से शिक्षा ग्रहण किया है. स्कूल से लेकर कॉलेज तक टॉपर रही शोभा ने पढ़ाई के अतिरिक्त खेल में भी कई अवार्ड जीते हैं. वे मूलतः बक्सर के इटाढ़ी प्रखंड के खरहना गांव की रहने वाली हैं. उनके पिता जयनाथ सिंह एयरफोर्स से रिटायर्ड हैं. वहीं मां रजनी सिंह गृहिणी हैं. फिलवक्त उनका परिवार शहर के इटाढ़ी रोड में रहता है. शोभा की शादी वर्ष 2007 में हुयी. उनके पति तरुण शर्मा एक बिजनेसमैन हैं.

दिल्ली में अनाथ बच्चों को किताबें बांटती शोभा

अनाथों की मदद को बनाया शौक

किरण शोभा बहरहाल नोएडा में रहती हैं. वे एक प्राइवेट कंपनी में जॉब भी करती हैं. उन्होंने बताया कि आसपास की बस्ती में गरीब बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री, अनाथालय में पढ़ रहे बच्चों के बीच डोनेशन देती हैं. वे कहती हैं कि बचपन में ही मन में एक सपना था कि आर्थिक स्थिति सुधरेगी तो अनाथों के लिए कुछ करूंगी. किरण अपनी जिद के दम पर कई अनाथों की जिंदगी में उजाला भरने का प्रयास कर रही हैं. इसके लिए उन्हें उनके पिता व पति का भरपूर सहयोग भी मिला है.

बिहार को मान-सम्मान दिलाने का सपना

शोभा किरण बताती हैं कि देश के अन्य राज्यों के लोगों के बीच बिहार को लेकर नकारात्मक विचार हैं. उन्हें कई बार इस तरह की परेशानी उठानी पड़ी है. बिहार के नाम पर लोग अजीब व्यवहार करते हैं. यह सब उन्हें बहुत बुरा लगता है. उनका सपना है कि बिहार की महिलाओं व युवतियों को सक्षम बनाने के लिए एक अभियान शुरू करें, जिससे बिहार को लेकर बाहरी लोगों के दिलो दिमाग में बनी छवि बदली जा सके.

 

रिपोर्ट- बक्सर से कुमार करुणेश

Related Post