बिहार राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष विद्यानंद विकल ने लोगों से अपील की है कि वे लॉक डाउन के दौरान खाद्य पदार्थो की कीमतों में बढ़ोतरी करने वाले कालाबाजारियों, जनवितरण के राशन वितरण में गड़बड़ी करने वाले पीडीडीएफ डीलरों पर नजर रखे और उनके गोरखधंधा को उजागर करे. उन्होंने कहा कि एक तरफ पूरा सरकारी तंत्र जहाँ एक एक व्यक्ति के लिए सुविधा पहुंचाने के लिए प्रयासरत है वही मुठी भर लोग माल बनाने में लगे हुए हैं.
बिहार राज्य खाद्य आयोग भी सरकार की जनहितकारी योजनाओं और इस अभियान को 100 प्रतिशत लागू करने के लिए कृतसंकल्पित है. उन्होंने कहा कि हमारी टीम सोशल मीडिया के जरिए लगातार सक्रिय है. हमारे साथ अब तक सैकड़ो लोगो ने विभिन्न जिलों से सम्पर्क कर चुके है. इसमें सामाजिक कार्यकर्ता,पत्रकार, मीडियाकर्मी आदि शामिल है.
उन्होंने कहा कि क्योंकि अप्रैल से सरकार सभी राशन कार्डधारियों को एक माह का मुफ्त राशन एवं 100 नगद देने जा रही है . सरकार की यह स्कीम सभी तक पहुंच जाए इसका गारंटी सिर्फ डीलरों के सहारे संभव नहीं है बल्कि इसमें सभी तरह के सामाजिक कार्यकतार्ओं को सक्रिय रहना अनिवार्य है. उन्होंने लोगों से अपेक्षा की है कि वे सतर्क रहें सुरक्षित रहकर सहयोग भी करें. उन्होंने कहा कि यदि कही किसी तरह का मंडी के व्यापारी द्वारा कालाबाजारी, जनवितरण के डीलर की गड़बड़ी दिखाई पड़े उसका डिटेल सादे कागज पर लिखकर आयोग के पता पर भेजे या 9771884821 पर वाट्सअप कर दे. आयोग उस पर त्वरित करवाई करेगा.