फेम इंडिया के बढ़ते कदम पांच राज्यों से
चर्चित चेहरों के साथ…बिहार पटना नाउ की विशेष पहल
चर्चित चेहरे जो जनसरोकार के कार्यो में जुड़े हैं, अपने कार्यों से जो आम जीवन को सरल व सक्षम बनाने का प्रयास कर रहे हैं, समाज सेवा, कला, चिकित्सा, शिक्षा, अध्यात्म, राजनीति, पत्रकारिता, व्यापार या फिर औद्यौगिक कार्यो में लगे हैं पर अपने कार्यो से एक मानदंड स्थापित कर रहे हैं…और लोगो को यह प्रेरणा दे रहे हैं कि उनके कार्य ही उन्हें चर्चित चेहरों की श्रेणी में ला रहे हैं- आयें , आप भी देश समाज के निर्माण में हाथ बटायें और चर्चित चेहरों में शामिल हो जायें..
फेम इंडिया और टीम एशिया पोस्ट साथ मिल कर पुनः एक मुश्किल पर नये आयाम के साथ पांच राज्यों में सकारात्मक पत्रकारिता द्वारा बेहतर समाज के लिये सक्षम लोगों को सम्मानित करने के साथ ही उन्हें व उन जैसे सक्षम लोगों की भावनाओं को यह आभास कराने में भी जुटी है कि आप सामर्थ्यवान हैं, सक्षम हैं तो आपके दायित्व समाज व देश के प्रति उतने ही ज्यादा हैं… क्योंकि आप ही चर्चित चेहरे हैं, आप ही प्रेरणा हैं, और आम जनमानस कुछ हद तक बेहतरी को लिये आप पर ही निर्भर है…
फेम इंडिया की सकारात्मक पहल उन्हें सम्मानित करने के साथ-साथ उन्हें व उन जैसे सामर्थ्यवान लोगों को अहसास दिलाता है कि आप अपने कर्तव्य पथ पर मजबूती से आगे बढ़ें जिससे समाज मजबूत हो और हम आप की सफलता की चर्चा कर और नये लोगों को भी इस मुकाम तक लाने में सफल हों
“मुश्किल है मुहिम पर चलना है हमें,
क्या मंजिल मिली है उन्हें जो चले तक नहीं”
चर्चित चेहरे
( बिहार जनवरी 2017)-
*अर्थशास्त्री- डॉ शैवाल गुप्ता *पुलिस अधिकारी- मनु महाराज *ब्युरोक्रेसी- दीपक आनंद *अध्यात्म -आचार्य सुदर्शन जी *उद्योग- एस पी सिन्हा *व्यवसाय- राम लाल खेतान *चिकित्सा – डॉ शशि मोहनका *समाजसेवा- एम के सचदेवा *शिक्षाविद्- अनुपम सिंह *लोक कला -नुपुर निशिथ *लोक नृत्य- उज्जवला गॉंगुली *समाजसेवा- चित्राली भट्टाचार्या *युवा -सुमित चमड़िया *आरटीआई एक्टिवीस्ट- संजीव मिश्रा