दानापुर,मोकामा और फतुहा में फिर मैदान में बाहुबली

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में एक बार फिर बाहुबलियों का जलवा देखने को मिलेगा. विशेष रुप से राजधानी पटना की 3 विधानसभा सीटों पर लोगों की खास नजर है. पटना की फतुहा, दानापुर और मोकामा विधानसभा सीटों पर तीन बाहुबली फिर से ताल ठोक रहे हैं.

राजद प्रत्याशी रीतलाल राय

इधर मोकामा विधानसभा सीट पर पिछले तीन टर्म से जीत रहे दबंग अनंत सिंह फिर मैैैदान में हैं जिन पर करीब 40 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. इस बार राष्ट्रीय जनता दल ने अनंत सिंह को मोकामा से अपना उम्मीदवार बनाया है.




राजद प्रत्याशी अनंत सिंह

इधर दानापुर विधानसभा सीट पर भी दिलचस्प मुकाबला होने वाला है. सोमवार देर रात रीतलाल राय को राजद ने टिकट देकर यहाँ के चुनाव को दिलचस्प बना दिया है. राजद से सिम्बल मिलने के बाद रीतलाल मंगलवार को अपना नामांकन भी करेंगे. मालूम हो कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद दानापुर से दो बार विधायक रह चुके हैं. वहीं राजद के डॉक्टर रामानन्द यादव फतुहा से नामांकन दाखिल करने निकल पड़े हैं . कभी पटना पश्चिम और दानापुर से विधायक रहे डॉ रामानन्द यादव अपने गृह क्षेत्र फतुहा से लगातार विजयीश्री का ताज पहनते आ रहे हैं.

राजद प्रत्याशी रामानंद यादव

अब पटना से सटे दानापुर विधान सभा सीट काफी महत्वपूर्ण और हॉट सीट के रूप में सामने आयेगा. लगातार चार बार यहाँ से भाजपा की आशा सिन्हा विधायक हैंं, जो भाजपा का गढ़ बन चुका है. अब इस किले को तोड़ने में राजद उम्मीदवार रीतलाल कितना सफल होते हैं ,यह तो आने वाला समय ही बताएगा. लेकिन रीतलाल जेल से निकलने के बाद लगातार जन सम्पर्क चला रहे हैं.

पिछले चुनाव में भाजपा उम्मीदवार आशा सिन्हा को करीब 72 हजार वोट मिले थे जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी राजद प्रत्याशी राजकिशोर यादव को 66 हजार वोट मिले थे. इस से पहले दानापुर विधानसभा 80 के दशक तक कांग्रेस के कब्जे में था. वर्ष 1985 में जनता दल और फिर 2005 से यह सीट भाजपा के कब्जे में है.

पटना से अजीत की विशेष रिपोर्ट

By dnv md

Related Post