बिहार में आज कई सीनियर आईपीएस सहित कुल 14 IPS को इधर से उधर किया गया है. SK सिंघल को ADG (हेडक्वार्टर) बनाया गया है. जबकि सुनील कुमार को DG रैंक में प्रमोट करते हुए पुलिस अकादमी के साथ DG BMP का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. DIG से IG रैंक में प्रमोट हुए गोपाल प्रसाद को BMP का IG बनाया गया है. उपेन्द्र कुमार सिन्हा को IG, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो बनया गया है. सतीश कुमार को बिहार मानवाधिकार आयोग का आईजी बनाया गया है.
हाल ही में NSG में प्रतिनियुक्ति पर गए पटना प्रक्षेत्र के डीआईजी शालीन की जगह पर राजेश कुमार को पटना का डीआईजी बनाया गया है.
इनके अलावा विकास वैभव को भागलपुर का डीआईजी बनाया गया है जबकि विनोद कुमार को दरभंगा प्रक्षेत्र का डीआईजी बनाया गया है. विनोद कुमार को मुंगेर के डीआईजी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. अनिल कुमार सिंह तिरहुत प्रक्षेत्र के डीआईजी बनाए गए हैं. उन्हें बेतिया का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. मीनू कुमारी को खगड़िया का एसपी बनाया गया है.